शिवसेना के 56वें स्थापना दिवस पर मुंबई में संजय राउत ने कहा कि जब बाला साहेब ठाकरे जी ने पार्टी बनाई थी तब लोग बोल रहे थे कि ये पार्टी 3 महीने भी नहीं चलेगी लेकिन आज 56 साल हो गए। मुंबई में भूमिपुत्र के न्याय के लिए बाला साहेब ठाकरे जी ने एक ऐसी चिंगारी डाली जो पूरे देश में फैली। उन्होंने कहा कि लोग हंस रहे थे कि ये क्षेत्रीय पार्टी है लेकिन आज पूरे देश में क्षेत्रीय पार्टी की ही राजनीति चल रही है।
यह भी पढ़ें
Presidential Election: शिवसेना ने बताया कैसा होना चाहिए राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार, संजय राउत बोले-शरद पवार हैं राजनीति के भीष्म पितामह
शिवसेना के राज्यसभा सांसद ने कहा कि कोई भी राष्ट्रीय पार्टी किसी क्षेत्रीय पार्टी की मदद के बिना अपनी राजनीति नहीं कर सकती है। अभी 56 साल हो गए और आगे भी जाएंगे। दरअसल आज ही के दिन 19 जून 1966 को बाला साहेब ठाकरे ने अपनी राजनीतिक पार्टी शिवसेना को बनाया था। बाला साहेब ने मराठी लोगों के अधिकारों की लड़ाई के लिए इस पार्टी को बनाया था। बाला साहेब खुद कभी चुनाव नहीं लड़े बल्कि रिमोट कंट्रोल से सत्ता चलाई। बाला साहेब के बेटे उद्धव ठाकरे मौजूदा समय में महाराष्ट्र के सीएम हैं। शिवसेना का गठन करने से पहले बाला साहेब एक अंग्रेजी अखबार में कार्टूनिस्ट थे। बाला साहेब ने मार्मिक नाम से अखबार भी शुरू किया था। शिवसेना को जब बाला साहेब ने बनाया था तो नारा दिया था कि अंशी टक्के समाजकरण, वीस टक्के राजकारण। इसका अर्थ है 80 फीसदी समाज और 20 फीसदी राजनीति। लेकिन धीरे-धीरे शिवसेना की लोकप्रियता बढ़ी और आगे चलकर पार्टी ने मराठी मानुष के मसले से हटकर हिंदुत्व पर राजनीति शुरू कर दी।