scriptव्यर्थ की भागदौड़ कर रहे चंद्रबाबू, बिखर जाएगा विपक्षी कुनबा | Shiv Sena slams Chandrababu Naidu | Patrika News

व्यर्थ की भागदौड़ कर रहे चंद्रबाबू, बिखर जाएगा विपक्षी कुनबा

locationमुंबईPublished: May 20, 2019 07:09:13 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

एग्जिट पोल के बाद शिवसेना ने मुखपत्र सामना में लेख

एग्जिट पोल के बाद शिवसेना ने मुखपत्र सामना में लेख

एग्जिट पोल के बाद शिवसेना ने मुखपत्र सामना में लेख

मुंबई

सत्रहवीं लोकसभा के चुनावी नतीजे का ऐलान तो 23 मई को मतगणना के बाद ही होगा, मगर भाजपा नीत एनडीए को सत्ता से हटाने के लिए सभी विपक्षी दलों को साथ लाने के प्रयास जारी हैं। विपक्ष के लिए यह काम आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू कर रहे हैं, जिन पर शिवसेना ने निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि रविवार को जारी एग्जिट पोल से विपक्षी नेताओं के होश उड़ गए हैं। चंद्रबाबू फालतू की भागदौड़ कर रहे हैं। शिवसेना का दावा है कि 23 मई के बाद विपक्षी दलों का कुनबा बिखर जाएगा। शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित संपादकीय में साफ कहा गया है कि कई छोटे दलों के समर्थन से रेंगने वाली साझा सरकार देश हित में नहीं है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पर यह कहते हुए शिवसेना ने कटाक्ष किया है कि इधर-उधर भाग कर नायडू खुद को व्यर्थ में थका रहे हैं, क्योंकि चुनाव नतीजों की घोषणा के बाद विपक्ष का संभावित गठबंधन टिक पाएगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है।
महागठबंधन में पीएम पद के पांच दावेदार

पार्टी का कहना है कि विपक्ष के संभावित महागठबंधन में प्रधानमंत्री पद के कम से कम पांच दावेदार हैं। मतगणना पूर्व जो संकेत एग्जिट पोल से मिले हैं, उसे देखते हुए क्षेत्रीय दलों के नेता खुद को महागठबंधन से अलग रखने को मजबूर होंगे। नायडू गठबंधन बनाने में पसीना जरूर बहा रहे हैं, मगर हकीकत में उनके प्रयासों का कोई फल नहीं मिलने वाला। पार्टी ने दावा किया कि पश्चिम बंगाल में वामदलों का खाता खुलने की संभावना कम है और आम आदमी पार्टी का पंजाब, दिल्ली और हरियाणा में भी यही हश्र होगा। केरल में भी वाम दलों का आधार घटेगा। आंध्र प्रदेश में जगनमोहन रेड्डी पार्टी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) को कड़ी टक्कर दे रहे हैं, जबकि तेलंगाना में टीआरएस के आगे नायडू की पार्टी टीडीपी पस्त नजर आ रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो