4 दिन में ही ‘शिवशक्ति’ और ‘भीमशक्ति’ के गठबंधन में मतभेद? संजय राउत ने प्रकाश अंबेडकर को दी नसीहत
मुंबईPublished: Jan 27, 2023 01:37:29 pm
Prakash Ambedkar Accuses Sharad Pawar: राकांपा ने अंबेडकर के बयान की निंदा की है, जबकि कांग्रेस ने कहा कि वीबीए शिवसेना (उद्धव गुट) के साथ गठबंधन में है, न कि एमवीए के साथ। दूसरी ओर, शिवसेना उद्धव गुट ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वीबीए के साथ गठबंधन को मंजूरी दे दी है।


उद्धव ठाकरे और प्रकाश अंबेडकर
Sanjay Raut Uddhav Thackeray Prakash Ambedkar Alliance: महाराष्ट्र में ‘शिवशक्ति’ और ‘भीमशक्ति’ के गठबंधन के बाद से महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में दरारें दिखाई देने लगी हैं। दरअसल उद्धव ठाकरे की शिवसेना और प्रकाश अंबेडकर की वंचित बहुजन आघाडी (VBA) के साथ आने के बाद से ही एमवीए (Vanchit Bahujan Aghadi) में हलचल तेज हो गई थी। इस बीच, वीबीए प्रमुख प्रकाश अंबेडकर (Prakash Ambedkar) ने आरोप लगाया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) बीजेपी के साथ मिले हुए हैं। इस दावे से एमवीए में भूचाल मच गया है।