Shraddha Murder Case: बेटियों की सुरक्षा के लिए महाराष्ट्र सरकार ने उठाया बड़ा कदम, मंत्री बोले- श्रद्धा हत्याकांड से ली सीख
मुंबईPublished: Nov 19, 2022 07:26:14 pm
Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा हत्याकांड मामले की आगे की जांच के लिए पालघर गई दिल्ली पुलिस की टीम ने श्रद्धा के दो दोस्तों राहुल रॉय (Rahul Roy) और गॉडविन (Godwin) के बयान दर्ज किए हैं।


श्रद्धा वालकर मर्डर केस
Maharashtra Government Form Squad After Shraddha Murder Case: दिल्ली के महरौली के सनसनीखेज श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar Murder case) हत्याकांड को देखते हुए बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है. महाराष्ट्र के महिला एवं बाल मंत्री मंगल प्रभात ने कहा कि श्रद्धा हत्याकांड से सीख लेते हुए हमने महिला आयोग को पत्र लिखकर एक पथक गठित करने के आदेश दिए हैं क्योंकि ऐसी घटनाएं महाराष्ट्र में और भी हो सकती हैं। बच्ची जब 18 साल से अधिक की हो जाती है तो बच्ची को न घरवाले और न पुलिस रोक पाती है।