script

मुंबई एयरपोर्ट पर चीन के अलावा सिंगापुर, थाईलैंड के यात्रियों की भी हो रही जांच

locationमुंबईPublished: Feb 04, 2020 04:34:33 pm

Submitted by:

Nagmani Pandey

ठाणे जिले के 25 स्वास्थ अधिकारियो का टीम तैनात

मुंबई एयरपोर्ट पर चीन के अलावा सिंगापुर, थाईलैंड के यात्रियों की भी हो रही जांच

मुंबई एयरपोर्ट पर चीन के अलावा सिंगापुर, थाईलैंड के यात्रियों की भी हो रही जांच

मुंबई. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए अब चीन के अलावा सिंगापुर और थाईलैंड से मुंबई आ रहे यात्रियों की भी जांच मुंबई एयरपोर्ट पर की जा रही है | इसके लिए एयरपोर्ट पर अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी एयरपोर्ट पर तैनात किए गए हैं | रविवार तक चीन से आने वाले कुल 6,732 यात्रियों की जांच की गई | लेकिन अभी तक किसी की पुष्टि नहीं की गई है |
कोरोना वायरस के कारण चीन के साथ ही अब पुरे देश में खतरा मंडराने लगा है | केरल में कोरेना के जंहा तीन मरीज मिल चुके है | वंही महाराष्ट्र में अभी तक इसके मरीज नहीं पाए गए लेकिन लगभग 30 लोगो के सैंपल जांच के लिए भेजा है | कोरोना वायरस के खतरा को देखते हुए राज्य सरकार ने मुंबई एयर पोर्ट पर 25 स्वास्थ्य अधिकारियों का एक टीम प्राधिकरण (एएआई) को देने का फैसला किया है | यह टीम मुंबई एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की जांच में कर्मियों की सोमवार से मदद कर रहा है | चीन और हांगकांग से आ रहे यात्रियों की 18 जनवरी से ही जांच की जा रही है | शनिवार से दो नए देश सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों की भी कोरोनावायरस संबंधी जांच शुरू करने का निर्णय किया है | अभी तक एएआई के स्वास्थ्य अधिकारी छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कोरोना वायरस संबंधी जांच कर रहे थे | अधिकारी ने बताया कि अब क्योंकि विभिन्न देशों से लोग यहां पहुंच रहे हैं, तो त्वरित जांच के लिए अतिरिक्त कर्मियों की आवश्यकता है इसके लिए एएआई ने भी राज्य सरकार से जांच के लिए अतिरिक्त कर्मियों की मांग की थी | जिसके बाद सरकार ने एक आदेश जारी किया है और पड़ोसी ठाणे जिले से स्वास्थ्य अधिकारियों को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच के लिए तैनात किया है |

ट्रेंडिंग वीडियो