आरोप प्रत्यारोप की बौछार
पूर्व सैनिक की शिकायत पर ट्रांबे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हालांकि पुलिस सोमैया को गिरफ्तार नहीं कर सकती। क्योंकि भाजाप नेता को बॉम्बे हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल चुकी है। वहीं, भाजपा के पूर्व सांसद सोमैया ने सीधे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। भाजपा नेता ने कहा कि दादर के शिवाजी पार्क में श्री जी होम्स नाम से एक कंपनी की बिल्ंिडग है। यह बिल्डिंग मुख्यमंत्री के साले श्रीधर पाटणकर की है, जो 29.62 करोड़ रुपए में बनाई गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस बिल्डिंग को बनाने में ठेकेदारों से वसूली का पैसा इस्तेमाल हुआ है। उन्होंने यह भी पूछा कि उद्धव सरकार ने हवाला किंग नंदकिशोर चतुर्वेदी को कहां छिपा रखा है। सोमैया ने दावा किया कि ठाकरे परिवार और चतुर्वेदी के बीच करोड़ों के लेन-देन के सबूत हैं।
ईडी की धांसू कार्रवाई
महाराष्ट्र में पिछले कुछ समय से ईडी एक्शन में है। मुंबई सहित कई जगहों पर ईडी की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। प्रत्येक कार्रवाई में कई बड़े चेहरे बेनकाब हो रहे हैं। हाल यह है कि कई नेता सीधे प्रधानमंत्री से गुहार करते नजर आ रहे हैं। वहीं, कईयों को कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेना पड़ रहा है।