मुंबई

काम कोई और करता है और श्रेय सरकार लेती है

*सर्जिकल स्ट्राईक (surgical strike) को लेकर शरद पवार ने सरकार पर साधा निशाना.
*एयरफोर्स (Airforce) के कार्यों का क्रेडिट (credit) सरकार खुद ले रही है.
*किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी (unemployment) जैसे मुद्दों से भाग रही है सरकार.

मुंबईOct 11, 2019 / 08:31 pm

Dheeraj Singh

काम कोई और करता है और श्रेय सरकार लेती है,काम कोई और करता है और श्रेय सरकार लेती है


पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई। एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने सर्जिकल स्ट्राईक को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एयरफोर्स के कार्यों का क्रेडिट सरकार खुद ले रही है। सरकार के भाषण में 370 का ही मुद्दा रहता है। काम कोई और करता है और श्रेय सरकार लेती है। यही स्थिति भाजपा की है। पूना जिले के शिरूर विधानसभा क्षेत्र में उरली कांचन में एक सभा को संबोधित करते हुए वह बोल रहे थे।
शरद पवार ने कहा कि भाजपा का कोई भी नेता यहां आता है तो मेरा नाम लेता है। ऐसा लगता है वह सोते हुए भी मेरा नाम लेता होगा। अमित शाह का बिना नाम लिए पवार ने कहा कि गुजरात के एक अच्छे गृहस्थ महाराष्ट्र में घूम रहे हैं। उन्होंने अनेक बार जेल का सफर कि या है। मैं चुनाव लड़ नहीं रहा हूं। उसके बावजूद मेरा नाम उनके मुंह में रहता है। वह सिर्फ मेरे नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं। लोग विभिन्न समस्याओं से परेशान हैं,किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी सहित बहुत सारी परेशानियों का सामना लोग कर रहे हैं, पर सरकार को कुछ पड़ी नहीं है। पर बिना काम की बातों पर सरकार बोलते रहती है। काम से सरकार भाग रही है।

Home / Mumbai / काम कोई और करता है और श्रेय सरकार लेती है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.