scriptस्टाफ सिलेक्शन कमिशन परीक्षा में 11 मुन्नाभाई गिरफ्तार | staff selection commission examination 11 student arrest mumbai | Patrika News

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन परीक्षा में 11 मुन्नाभाई गिरफ्तार

locationमुंबईPublished: Aug 08, 2019 10:41:41 am

Submitted by:

Nagmani Pandey

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन परीक्षा में 11 मुन्नाभाई गिरफ्तार डिवाइस के मदद से हरियाणा से देने वाले थे प्रश्नो का उत्तर
 

mumbai

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन परीक्षा में 11 मुन्नाभाई गिरफ्तार

मुंबई . मुन्नाभाई फिल्म की तरह ब्लुटूथ कॉलर डिव्हाईस और कान में मायक्रोफोन लगाकर स्टाफ सिलेक्शन कमिशन के परिक्षा में कॉपी करने की तैयारी कर रहे 11 छात्रों को मंगलवार को पवई पुलिस ने गिरफ्तार किया है |
पवई पुलिस ने प्रदीपकुमार ओमप्रकाश (26 ), राजू रामनिवास (20 ), अमन हरिकेश (23 ), दिनेश दलबीर (25 ), मोहीत बिजेंदर (20 ), कुशकुमार पुलकुमार (24 ), नवीन सुभाषचंद्र (19 ), सुमीत कुलदीप (21 ), राकेश ओमप्रकाश (23 ), सौरभ सुभाष (21 ), नवीन रणधीर सिंग (23 ) को गिरफ्तार किया है | गिरफ्तार सभी छात्र हरियाणा हिंद और हिसार जिले के रहने वाले है | मंगलवार को पवई स्थित ऑरम आईटी पार्क के ऑनलाइन परीक्षा सेंटर में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का आयोजन किया गया था | इस परीक्षा के लिए 1870 छात्र आए थे | तभी केतन चव्हाण पर्यवेक्षण काम कर रहे थे | तभी परीक्षा सेंटर के दूसरे मंजिल पर 250 छात्रों की जांच मेटल डिटेक्टर के मदद से करना शुरू किया गया | जांच के दौरान 11 छात्रों के पास ब्लुटूथ, कॉलर डिव्हाईज व मायक्रोफोन मिला | इस डिवाइस का इस्तेमाल कॉपी के लिए करने वाले थे | जिसके बाद सभी के खिलाफ पवई पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है | गिरफ्तार आरोपियों को डिवाइस के माध्यम से एक व्यक्ति हरियाणा से सवालों का जवाब देने वाला था | फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है | गिरफ्तार छात्रों को कोर्ट में पेश किए जाने पर दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है |
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो