script‘हैलो, शेयर में पैसा लगाओ और बंपर मुनाफा कमाओ…’ इंजीनियर ने गवाएं 9100000 रुपए | Stock market Investment give good return Mumbai engineer cheated of Rs 91 lakh | Patrika News
मुंबई

‘हैलो, शेयर में पैसा लगाओ और बंपर मुनाफा कमाओ…’ इंजीनियर ने गवाएं 9100000 रुपए

Share Market fraud : पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तीन ठगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश जारी है।

मुंबईAug 12, 2024 / 03:04 pm

Dinesh Dubey

Investment Fraud : शेयर बाजार में निवेश पर अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर से धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि मुंबई से सटे ठाणे जिले की 40 वर्षीय एक महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर से कथित तौर पर 91.05 लाख रुपये की ठगी की गई।
जानकारी के मुताबिक, डोंबिवली के शंखेश्वर नगर निवासी महिला इंजीनियर से आरोपियों ने शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी की। शिकायत मिलने के बाद मनपाडा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस सिलसिले में आगे की जांच चल रही है।
यह भी पढ़ें

बैंक के बाद अब डीमैट अकाउंट भी सेफ नहीं! 1.26 करोड़ के शेयर चुराकर बेचे, केस दर्ज

मनपाडा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित महिला से 2 जुलाई से 6 अगस्त के बीच संपर्क किया और शेयर बाजार में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का लालच दिया। इसके लिए उन्होंने महिला को सोशल मीडिया पर विभिन्न समूहों का सदस्य बनाया और महिला ने 91,05,000 रुपये का निवेश किया।
बाद में जब महिला को वादे के मुताबिक मुनाफा नहीं मिला तो उन्होंने आरोपियों से संपर्क किया। लेकिन आरोपियों महिला का फोन उठाना बंद कर दिया। अपने साथ ठगी का अहसास होने पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने तीन ठगों के खिलाफ संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत केस दर्ज किया। आरोपियों की तलाश जारी है।

Hindi News/ Mumbai / ‘हैलो, शेयर में पैसा लगाओ और बंपर मुनाफा कमाओ…’ इंजीनियर ने गवाएं 9100000 रुपए

ट्रेंडिंग वीडियो