हमारे सैनिक आतंकियों का खात्मा कर सुरक्षित लौटें या लाशें गिनें : सुषमा
विदेश मंत्री ने विपक्ष पर सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति करने का आरोप लगाया

मुंबई. पुलवामा घटना के बदले पाकिस्तान पर की गई कार्रवाई को लेकर विपक्ष ने जो सवाल उठाए हैं उन्हें बेतुका बताते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक 2 पर संदेह व्यक्त करने वालों से हमें सवाल पूछने चाहिए कि क्या हमारे जवानों को आतंकवादी शिविरों पर बम गिराने के बाद शव गिनने चाहिए थे या हवाई हमला करने के बाद सुरक्षित लौटना चाहिए था? सुषमा ने कहा कि सरकार ने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हवाई हमले कर मुंह तोड़ जवाब दिया है लेकिन, विपक्ष इस पर राजनीति करने से बाज नहीं आ रहा है। सेना के मंसूबों पर सवाल उठा रहा है। भाजपा की ओर से रविवार को षणमुखानंद सभागृह में महिला सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य रूप से सुषमा स्वराज उपस्थित थीं।
विपक्ष को लिया आड़े हाथ
एरोस्ट्राइक को लेकर सुषमा स्वराज ने विपक्ष को जमकर आडे हाथों लिया और कई गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं को कहा कि कांग्रेस के खानदानी लोग सर्जिकल स्ट्राइक पर राजनीति करेंगे, चुनाव में वे इसे अहम् मुद्दा बनाएंगे। ऐसे में हमें ही उनके खिलाफ तैयार होना होगा। देश के मतदाताओं से ही हमें सवाल पूछने चाहिए कि क्या वे उन दलों का समर्थन करेंगे जो अलगाववादियों का साथ दे रहे हैं। हमें लोगों से पूछना चाहिए कि क्या वे उन लोगों के लिए वोट देना चाहते हैं जिन्होंने हमारे जवानों की वीरता पर सवाल उठाए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भी विचार व्यक्त किए।
अब पाइए अपने शहर ( Mumbai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज