scriptमजदूर को तहसीलदार ने मारी लात सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल | Tehsildar kicked laborer video on social media viral | Patrika News

मजदूर को तहसीलदार ने मारी लात सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

locationमुंबईPublished: May 21, 2020 10:43:07 pm

Submitted by:

Subhash Giri

जौनपुर, बनारस और सुल्तानपुर जाने वाले मजदूरों को पालघर के आर्यन हाईस्कूल मैदान में यात्रा का कूपन देने के लिए बुलाया गया था

मजदूर को तहसीलदार ने मारी लात सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

मजदूर को तहसीलदार ने मारी लात सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
पालघर. लॉकडाउन की मार से कराह रहे मजदूरों की दिक्कतें कम होने का नाम नही ले रही है। काम धंधे ठप होने के बाद भूख से लड़कर गांव लौट रहे मजदूर से पालघर के तहसीलदार द्वारा बदसलूकी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसके बाद शिंदे को निलंबित करने की मांग की जा रही है। जौनपुर,बनारस और सुल्तानपुर जाने वाले मजदूरों को पालघर के आर्यन हाईस्कूल मैदान में यात्रा का कूपन देने के लिए बुलाया गया था। लेकिन हजारो यात्री तय सीमा से ज्यादा मैदान में पहुँच गए जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। इसी बीच तहसीलदार सुनील शिंदे अपना आपा खो बैठे और एक मजदूर को लात मारते कैमरे में कैद हो गए। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उत्तर भारतीय संस्थाएं आक्रोशित है और उन्होंने तहसीलदार शिंदे पर कार्यवाही की मांग की है। मामले पर जिलाधिकारी डॉक्टर कैलाश शिंदे की प्रतिक्रिया के लिए फोन पर संपर्क का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया। जिसके बाद उन्हें मामले को लेकर मैसेज किया गया। लेकिन उन्होंने उसका भी कोई जबाब नही दिया।
मुझसे अभद्रता की गई
एक व्यक्ति ने मुझे रुपये देकर कूपन लेने की पेशकश की, जब मैंने इंकार किया तो उसने मुझसे अभद्रता शुरू कर दी। सुनील शिंदे तहसीलदार पालघर
शिंदे को निलंबित करो
मजदूर से तहसीलदार सुनील शिंदे द्वारा किए गए अमानवीय व्यवहार की उत्तर भारत सेवा समिति ने घोर निंदा किया है। मामले की जांच कर तत्काल शिंदे को निलंबित किया जाए। सुरेश दुबे उपाध्यक्ष,उत्तर भारत सेवा समिति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो