पुलिस ने बताया कि यह घटना पावरलूम टाउनशिप के भाग्य नगर इलाके (Bhagya Nagar) में हुई। गिरफ्तार किये गए आरोपी की पहचान विजय चंद्रबली चौधरी के रूप में हुई है। चौधरी पर हत्या व अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें
पूर्व म्यूचुअल फंड मैनेजर निकला काली कमाई का बादशाह; IT रेड में 55 करोड़ रुपये जब्त, 20 से ज्यादा लॉकर सीज
पुलिस अधिकारी ने कहा "आरोपी शराब का आदी (Alcoholic) है। वह गुरुवार की देर रात अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर रहा था। जब उसने पत्नी को बुरी तरह से मारना शुरू कर दिया, तो कपल के दो बेटों ने हस्तक्षेप किया। जिसपर चौधरी ने आपा खो दिया और अपने 20 वर्षीय बेटे पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वह बेटे को तब तक मारता रहा जब तक उसने हिलना-डुलना बंद नहीं कर दिया।“ पिता के हमले में बुरी तरह जख्मी बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. भिवंडी टाउन पुलिस स्टेशन (Bhiwandi Town Police Station) के अधिकारी ने बताया कि मृतक की मां ने पति (चौधरी) के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।