मुंबई

आरएसएस-बजरंग दल समर्थकों की मानसिकता तालिबानी: जावेद अख्तर

भाजपा विधायक ने चेताया-बयान वापस लें अन्यथा कानूनी कार्रवाई

मुंबईSep 05, 2021 / 08:24 pm

Chandra Prakash sain

भाजपा विधायक ने चेताया

मुंबई. तालिबान को लेकर जारी बहस के बीच गीतकार जावेद अख्तर ने विवादित बयान दिया है। एक अंग्रेजी टीवी चैनल के साथ बातचीत के दौरान अख्तर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस), बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) जैसे संगठन तालिबान की ही तरह हैं। इनके समर्थकों की मानसिकता तालिबानियों जैसी है। अल्पसंख्यकों की मॉबलिंचिंग का जिक्र करते हुए अख्तर ने कहा कि ‘यह तालिबान जैसा बनने से पहले का ड्रेस रिहर्सल है। तालिबान मध्ययुगीन मानसिकता के हैं। वे बर्बर हैं, उपद्रवी हैं। लेकिन, जिन्हें आप समर्थन दे रहे हैं, उनमें और तालिबान में फर्क कहां है। ऐसा कर आप तालिबानी मानसिकता को मजबूती दे रहे हैं। उनकी और इनकी सोच एक ही है। मुझे लगता है कि संघ, विहिप, बजरंग दल के समर्थकों को आत्मपरीक्षण की जरूरत है।Ó भाजपा ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। पार्टी विधायक अतुल भातखलकर ने कहा कि हिम्मत है तो अख्तर पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तालिबान के खिलाफ इस तरह का बयान देकर दिखाएं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अख्तर ने बयान वापस नहीं लिया तो हम कानूनी कार्रवाई करेंगे।

Home / Mumbai / आरएसएस-बजरंग दल समर्थकों की मानसिकता तालिबानी: जावेद अख्तर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.