scriptहिंदी गीतों का कार्यक्रम यादों की बारात | The program of Hindi songs is a memorial of memories | Patrika News

हिंदी गीतों का कार्यक्रम यादों की बारात

locationमुंबईPublished: May 02, 2019 10:51:05 pm

मानव कल्याण के लिए अग्रोहा विकास ट्रस्ट गोरेगांव समिति का निर्देशन

Mumbai news

हिंदी गीतों का कार्यक्रम यादों की बारात

मुंबई. मानव कल्याण के लिए अग्रोहा विकास ट्रस्ट गोरेगांव समिति के अध्यक्ष राधेश्याम गोयंका के निर्देशन में हिंदी गीतों का कार्यक्रम यादों की बारात डी.जी.खेतान ऑडिटोरियम मालाड में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अतिथि राजाराम चांदगोठिया, दीनदयाल मुरारका, सुभाष अग्रवाल गोकुलधाम, केन्द्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र अग्रवाल, मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष अंजलि प्रकाश गुप्ता, समिति की अध्यक्ष कमला गोइन्का, मंत्री सुनील अग्रवाल मावा वाले, विनोद चौधरी, दीपक जाजोदिया, उमा शंकर अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल आदि के साथ भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस मौके पर शानदार प्रस्तुति से लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
मैं मुंबई का बाबू पुस्तक का विमोचन
ठाणे। जीवदया प्रेमी दीन दुखियों का सहारा जिन शासन का अनमोल तेजस्वी सितारा वयोवृद्ध मुनिराज विश्वानंद विजय अपने जीवन परिचय के 43 चातुर्मास के यादगार पलों को सुशोभित करते हुए एक पुस्तक के रूप में “मैं मुंबई का बाबू”भूले निर्भर लोग के नाम से प्रकाशित कर जन जन तक पहुचाने का नि:शुल्क में पुस्तक वितरण का बीड़ा उठाया है और यह पुस्तक गुरुदेव की प्रेरणा दायी है। इस पुस्तक को लेकर चर्चा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो