मुंबई

घेर और लूमड़ नृत्य पर थिरका राजस्थान का प्रवासी समाज

श्रीमारू कुमावत समाज सेवा ट्रस्ट की पहल

मुंबईMar 24, 2019 / 11:50 pm

Chandra Prakash sain

घेर और लूमड़ नृत्य पर थिरका राजस्थान का प्रवासी समाज

कल्याण. श्रीमारू कुमावत समाज सेवा ट्रस्ट कल्याण की ओर से आयोजित चौथे होली स्नेह सम्मेलन में राजस्थानी घेर और लूमड़ नृत्य पर लोग खूब थिरके और होली का आनंद लिया। कल्याण के भोईरवाडी, केणे ग्राउंड हाल में आयोजित मारू कुमावत समाज के होली महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कल्याण के पूर्व महापौर राजेन्द्र देवलेकर उपस्थित थे। कार्यक्रम में मारू कुमावत समाज की सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा डांस और नृत्य पेश किया गया। महिलाओं ने लूमड नृत्य कर श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया। संस्था के अध्यक्ष मांगीलाल भूदर और कार्याध्यक्ष शांतिलाल सुंदेशा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में भंवरलाल परमार, चुन्नीलाल गुजर, बाबूलाल सोलंकी, गिरधारीलालजी, जीवाराम एवं चुन्नीलाल खनारिया सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
श्री महासर माता ट्रस्ट का वार्षिक महोत्सव
मुंबई. श्री महासर माता ट्रस्ट की ओर से रविवार को बोरीवली पश्चिम में स्थित श्री आचार्य नरेन्द्र देव स्कूल ग्राउंड में प्रथम वार्षिक महोत्सव मनाया जाएगा। इसमें संगीत संध्या का होगा। श्री महासर माता को कुलदेवी मानने वाले सैकड़ों लोग महोत्सव में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे मुफ्त मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डायबीटीस, ब्लड प्रेशर व अन्य शारीरिक जांच की जाएगी। ट्रस्ट की ओर से इसकी तैयारी की गई है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.