Tomato Price: 200 से अब 3 रुपये किलो हुआ टमाटर का भाव, किसानों की नहीं निकल रही लागत
मुंबईPublished: Sep 20, 2023 06:42:59 pm
Maharashtra Farmers: मांग उठ रही है कि केंद्र सरकार नाफेड (NAFED) के जरिए 50 रुपये प्रति किलो की दर से टमाटर खरीदे।


टमाटर के दाम में बड़ी गिरावट, क्या किसानों को राहत देगी सरकार?
Tomato Prices: महाराष्ट्र में चंद महीने पहले 200 रुपये किलो की रेट से बिकने वाला टमाटर अब मंडियों में दो से पांच रुपये प्रति किलों के भाव पर पहुँच गया है। टमाटर की अवाक में बंपर बढ़ोतरी से मंडियों में इसकी कीमत गिर गई है। ऐसे में किसानों (Maharashtra Farmers) के लिए लागत भी निकाल पाना मुश्किल हो रहा हैं। जिस वजह से टमाटर की खेती करने वाले किसानों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है।