scriptTraders met in the ceremony, hope to increase business in the new Samv | समारोह में मिले व्यापारी, नए संवत वर्ष में कारोबार बढऩे की उम्मीद | Patrika News

समारोह में मिले व्यापारी, नए संवत वर्ष में कारोबार बढऩे की उम्मीद

locationमुंबईPublished: Nov 03, 2022 07:42:16 pm

कहा कि अर्थव्यवस्था कोरोना से उबर रही

समारोह में मिले व्यापारी, नए संवत वर्ष में कारोबार बढऩे की उम्मीद
समारोह में मिले व्यापारी, नए संवत वर्ष में कारोबार बढऩे की उम्मीद

मुंबई. आर्थिक राजधानी में कपड़ा बाजार की सबसे पुरानी संस्था हिंदुस्तान चेंबर ऑफ कॉमर्स के दिवाली मिलन समारोह में कारोबारी दिल खोल कर एक दूसरे से मिले। चेंबर अध्यक्ष शिखर चंद जैन ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने सभी को संवत वर्ष 2079 की शुभकामनाएं दीं, कहा कि अर्थव्यवस्था कोरोना से उबर रही है। रोजी-रोजगार की स्थिति बेहतर होने से बाजार मांग बढ़ रही है। जैन ने उम्मीद जताई कि इस साल अच्छा व्यापार होगा और देश की तरक्की होगी। चेंबर की ओर से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की उन्होंने जानकारी दी। दक्षिण मुंबई में चेंबर स्कूल व जूनियर कॉलेज चलाता है। चेंबर के चिकित्सालय में नाम-मात्र की फीस पर कमजोर तबके के मरीजों को जांच-उपचार सुविधा मिलती मिलती है। उन्होंने कहा कि दीपावली अंधेरे से उजाले का पर्व है। यह हम सभी को प्रगति की ओर प्रेरित करता है।
चेंबर के दिवाली मिलन समारोह में महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, नगरसेविका रीटा मकवाना व आकाश राज पुरोहित, जनक संघवी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद थे। चेंबर के वयोवृद्ध संरक्षक काशीनाथ गाडिय़ा, मनोहरलाल पचेरीवाला, हरिराम अग्रवाल, बैजनाथ रुंगटा, उत्तम जैन, पदाधिकारी विनोद लोढ़ा, निर्मल गुप्ता, सुशील गाडिय़ा, उपाध्यक्ष देवीचंद चोपड़ा, चिकित्सालय अध्यक्ष गोविंद सराफ, मोहनलाल अग्रवाल सहित अन्य व्यापारिक संस्थाओं के पदाधिकारी-सदस्य मौजूद रहे।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.