scriptकोटा-नागदा में ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक | Traffic and power blocks in Kota-Nagda | Patrika News
मुंबई

कोटा-नागदा में ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक

वेस्टर्न रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्त एवं रेगुलेट रहेंगी

मुंबईDec 11, 2019 / 10:28 am

Arun lal Yadav

कोटा-नागदा में ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक

कोटा-नागदा में ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक

मुंबई. वेस्टर्न मध्य रेलवे के कोटा मंडल के कोटा-नागदा सेक्शन में आरसीसी बॉक्स के साथ ओल्ड स्टोन स्लैब के बदलाव के लिए ट्रैफिक एवं पॉवर ब्लॉक के मद्देनजर वेस्र्टन रेलवे की कुछ ट्रेनें निरस्त एवं रेगुलेट रहेंगी। जिनका विवरण है।

निरस्त ट्रेनें-
1. 13, 20 एवं 27 दिसम्बर तथा 3 जनवरी, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 59832 कोटा-वडोदरा पैसेंजर
2. 14, 21 एवं 28 दिसम्बर तथा 4 जनवरी, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 59831 वडोदरा-कोटा पैसेंजर

रेग्युलेटेड ट्रेनें-
1. 12, 19 एवं 26 दिसम्बर तथा 2 जनवरी, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 19040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस 2 घंटे 10 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
2. 12, 19 एवं 26 दिसम्बर तथा 2 जनवरी, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 22969 ओखा-वाराणसी एक्सप्रेस 4 घंटे 15 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
12, 19 एवं 26 दिसम्बर तथा 2 जनवरी, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 12903 मुंबई सेंट्रल-अमृतसर गोल्डन टेम्पल मेल 3 घंटे 10 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
3. 13, 20 एवं 27 दिसम्बर तथा 3 जनवरी, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 12465 इंदौर-जोधपुर रणथम्भौर एक्सप्रेस 1 घंटा 45 मिनट रेगुलेट की जाएगी।
4. 13, 20 एवं 27 दिसम्बर तथा 3 जनवरी, 2020 को छूटने वाली ट्रेन सं. 69155 रतलाम-मथुरा पैसेंजर 1 घंटा रेगुलेट की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो