script26 जुलाई से 10 अगस्त तक मुंबई पुणे मार्ग पर रहेगा यातायात बाधित | Traffic in Mumbai Pune route will be suspended from July 26 to August | Patrika News

26 जुलाई से 10 अगस्त तक मुंबई पुणे मार्ग पर रहेगा यातायात बाधित

locationमुंबईPublished: Jul 25, 2019 11:59:18 am

Submitted by:

Arun lal Yadav

घाट परिसर में कार्य के चलते कई ट्रेने रद्द

patrika mumbai

26 जुलाई से 10 अगस्त तक मुंबई पुणे मार्ग पर रहेगा यातायात बाधित

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मुंबई. जून महीने से ही दक्षिण-पूर्व घाट में कई बार पत्थर गिरने के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित होने से परेशान सेंट्रल रेलवे ने 26 जुलाई से 10 अगस्त तक मुंबई पुणे मार्ग पर कई कार्य पूरा करने का निर्णय लिया है। इन कार्यों के बाद मुंबई-पुणे का यातायात परिचालन में सुधार आने की संभावना है। इस कार्य के लिए रेलवे को कई ट्रेनों को रद्दी करना पडेगा, कई को शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा और कई का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
1. पुणे- मुंबई -पुणे डेक्कन एक्सप्रेस पुणे और मुंबई के बीच, पुणे – मुंबई – पुणे प्रगति एक्सप्रेस पुणे और मुंबई के बीच, सीएसएमटी मुंबई – गदग एक्सप्रेस मुंबई से और पनवेल – पुणे पैसेंजर पुणे और पनवेल 26जुलाई से नौ अगस्त तक रद्द रहेगी। वहीं सीएसएमटी मुंबई गदग से दिनांक 27 जुलाई से 10 अगस्त तक रद्द रहेगी।
ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन
छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर – मुंबई कोयना एक्सप्रेस की यात्रा 26जुलाई से नौ अगस्त तक पुणे में समाप्त होगी। यह पुणे और मुंबई के बीच रद्द रहेगी। सीएसएमटी मुंबई – श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर कोयना एक्सप्रेस 26जुलाई से नौ अगस्त तक मुंबई और पुणे के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन पुणे से संशोधित समय 16.00 बजे (12.50 बजे के बजाय) चलेगी। सीएसएमटी मुंबई – कोल्हापुर सहयाद्री एक्सप्रेस 26जुलाई से नौ अगस्त तक पुणे से चलेगी यानी सीएसएमटी मुंबई और पुणे के बीच रद्द रहेगी। श्री छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-सीएसएमटी मुंबई सह्याद्री एक्सप्रेस दिनांक 25 जुलाई से आठ अगस्त तक पुणे तक चलेगी अर्थात् पुणे और सीएसएमटी मुंबई के बीच रद्द रहेगी। हुबली – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 25 जुलाई से आठ अगस्त तक पुणे तक चलेगी अर्थात् पुणे और एलटीटी के बीचरद्द रहेगी। लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हुबली एक्सप्रेस 26जुलाई से नौ अगस्त तक पुणे से चलेगी अर्थात एलटीटी और पुणे के बीच रद्द रहेगी। हजूर साहिब नांदेड़ – पनवेल एक्सप्रेस की दिनांक 25.7.2019 से दिनांक 8.8.2019 तक पुणे से चलेगी अर्थात् पुणे और पनवेल के बीच रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 17613 पनवेल – हजूर साहिब नांदेड़ एक्सप्रेस 26 जुलाई से नौ अगस्त तक पुणे तक चलेगी यानी पनवेल और पुणे के बीच रद्द रहेगी। हजूर साहिब नांदेड़ – पनवेल हॉलिडे स्पेशल 27 जुलाई और तीन अगस्त को पुणे तक जाएगी और पुणे और पनवेल के बीच रद्द रहेगी। पनवेल – हजूर साहिब नांदेड़ विशेष 28 जुलाई और चार अगस्त को पुणे से चलेगी यानी पनवेल और पुणे के बीच रद्द रहेगी।
ट्रेनों का डायवर्जन
1. ट्रेन नंबर 11025/11026 भुसावल – पुणे – भुसावल एक्सप्रेस भुसावल और पुणे से 26जुलाई से नौ अगस्त तक दौंड – मनमाड (कल्याण-पनवेल-कर्जत के बजाय) के मार्ग से डायवर्ट की जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो