रेलवे ट्रैक से उतरी मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई ट्रेने रद्द
रेलवे ट्रैक से उतरी मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई ट्रेने रद्द

मुंबई. सोमवार सुबह कर्जत और लोनावला के बीच एक मालगाड़ी पटरी से उतर जाने के कारण मुंबई-पुणे इंटरसिटी सहित कई ट्रेनों पर इसका असर देखने को मिला । मुंबई से पुणे के बीच इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गईं। लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और उन्हें इगतपुरी की ओर से भेजा गया है।
मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील उदासी ने बताया कि ट्रेन पटरी से उतरने के कारण इंद्रायणी एक्सप्रेस, दक्कन एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस, प्रगति एक्सप्रेस, दक्कन क्वीन एक्सप्रेस, कोयना एक्सप्रेस समेत कम से कम 10 इंटरसिटी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। भुसावल-पुणे एक्सप्रेस को भी बीच रास्ते में नासिक में रोक दिया गया।इसके अलावा मुंबई-बेंगलुरु उद्यान एक्सप्रेस, अहमदाबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस और इंदौर-पुणे एक्सप्रेस जैसी लंबी दूरी की ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया और उन्हें कल्याण-इगतपुरी-मनमाड के रास्ते भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस, हुजूर साहिब नांदेड़-पुणे एक्सप्रेस, कोल्हापुर-मुंबई कोयना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन बीच मार्ग में ही रोक दी गईं।इसके साथ ही रेलवे ने राज्य सरकार और विभिन्न एजेंसियों से अनुरोध किया है कि वे इंटरसिटी से यात्रा करने वालों के लिए मुंबई और पुणे के बीच अतिरिक्त बसें चलाएं।
अब पाइए अपने शहर ( Mumbai News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज