जांच में जुटी पुलिस
तालुका पुलिस थाने के इंस्पेक्टर मिलिंद पाटील ने बताया कि जाधव के पास 1.15 एकड़ खेत था। उस पर बिजली बिल बकाया नहीं था। यह कदम उसने क्यों उठाया, पुलिस इसकी जांच कर रही है। हम यह भी पता लगा रहे हैं कि सूरज ने खेती के लिए कर्ज लिया था या नहीं।
दफ्तरों में सांप छोड़े
बकाया वसूली के लिए महावितरण बिजली कनेक्शन काट रही है। किसानों को बिजली आपूर्ति बहाल रखने के लिए स्वाभिमानी शेतकरी संगठन आंदोलन कर रहा है। कोल्हापुर जिला मुख्यालय पर संगठन की ओर से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा। आंदोलनकारी बिजली विभाग के इंजीनियरों के दफ्तरों में सांप तक छोड़ चुके हैं। शेट्टी ने कहा कि सरकार किसानों की समस्या को गंभीरता से नहीं ले रही है।