scriptTwo Aurangabad students who came for school picnic to Raigad drowned in Kashid beach sea | औरंगाबाद से रायगढ़ पिकनिक मनाने आये 2 छात्र समुद्र में डूबे, 4 को बचाया गया | Patrika News

औरंगाबाद से रायगढ़ पिकनिक मनाने आये 2 छात्र समुद्र में डूबे, 4 को बचाया गया

locationमुंबईPublished: Jan 10, 2023 08:02:34 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

Aurangabad News: औरंगाबाद (Aurangabad) जिले के एक स्कूल से छात्रों, शिक्षकों सहित 80 लोगों का ग्रुप काशीद समुद्र तट पर पिकनिक मनाने आया था। इस बीच कुछ छात्र समुद्र में उतर गए और यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हो गई।

drowning.png
प्रतीकात्मक तस्वीर
Raigad Kashid Beach: नए साल और सर्दियों के दिनों में राज्य के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों द्वारा टूर का आयोजन किया जाता है। इसी तरह सोमवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद जिले से स्कूली छात्रों व शिक्षकों का समूह रायगढ़ जिले आया था। लेकिन लापरवाही से हादसा हो गया और दो छात्रों की जान चली गई। सभी कन्नड तालुका के साने गुरुजी विद्यालय के छात्र थे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.