scriptसीटों की अदला-बदली के पेंच को सुलझाएंगे फडणवीस और उद्धव | uddhav and fadnavis will meet to solve problems | Patrika News

सीटों की अदला-बदली के पेंच को सुलझाएंगे फडणवीस और उद्धव

locationमुंबईPublished: Mar 06, 2019 09:27:49 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

आज हो सकती है दोनों के बीच बैठक

आज हो सकती है दोनों के बीच बैठक

आज हो सकती है दोनों के बीच बैठक

मुंबई. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा-शिवसेना का गठबंधन तो हो गया लेकिन, सीटों को लेकर अब भी पेंच फंसा है। कई सीटों की अदला- बदली तो, कई सीटों पर गठबंधन से नाराज नेताओं में विवाद जारी है। इन तमाम समस्याओं के निपटारे के लिए गुरुवार को भाजपा -शिवसेना के शीर्ष नेता मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस और उद्धव ठाकरे
मुलाकात करेंगे। सूत्रों की मानें तो यह मुलाकात मातोश्री निवास पर हो सकती है। भाजपा -शिवसेना में गठबंधन के बाद सीटों के बंटवारे को लेकर संख्या तो घोषित कर दी गई लेकिन, कौन सी सीट किसके कोटे में जाएगी इस पर अभी फाइनल लिस्ट बाकी है। पिछले चुनाव में भाजपा शिवसेना ने क्रमश: 26 तथा 22 के फार्मूले पर चुनाव लड़ा था। जिसमे से दो-दो सीटें दोनों दलों ने अपने अन्य सहयोगियों के लिए छोड़ी थी। इस बार दोनों दलों ने 50 -50 का बंटवारा किया है। और अपने सहयोगी दलों के लिए दो-दो सीट देने का निर्णय किया है। ऐसे में शिवसेना को भाजपा की दो सीटें और मिलेंगी। अब भाजपा अपनी दो कौन सी सीटें शिवसेना को देगी और कौन सी सीटों को हारने के भय के चलते दोनों दल अदला-बदली करेंगे। इन सभी बातों पर सामंजस्य बिठाने के लिए पहली बैठक गुरुवार को शिवसेना और भाजपा के बीच होने जा रही है।
गठबंधन की घोषणा के बाद पहली बैठक

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे गठबंधन की घोषणा के बाद पहली बार सीटों के विषय को लेकर बैठक करेंगे। बता दें राज्य में भाजपा ने बड़े प्रयास के बाद शिवसेना के साथ गठबंधन करने में सफलता पाई है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को जाता है। उद्धव के साथ उनके बेहतर रिश्ते ही गठबंधन साकार होने का कारण रहा है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पिछले महीने उद्धव के साथ गठबंधन को लेकर समझौता किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो