scriptUddhav Thackeray said Case should be filed against ex Governor Bhagat Singh Koshyari | भगत सिंह कोश्यारी पर दर्ज हो मुकदमा... उद्धव ठाकरे बोले- गवर्नर नहीं कर सकते मनमर्जी | Patrika News

भगत सिंह कोश्यारी पर दर्ज हो मुकदमा... उद्धव ठाकरे बोले- गवर्नर नहीं कर सकते मनमर्जी

locationमुंबईPublished: May 12, 2023 12:55:39 pm

Submitted by:

Dinesh Dubey

Shiv Sena Vs Eknath Shinde: मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा है कि शिंदे-बीजेपी सरकार अवैध है। कोर्ट का फैसला आने के बाद अब हम जनता की अदालत में जाएंगे।"

Uddhav Thackeray And Bhagat Singh Koshyari
उद्धव ठाकरे और भगत सिंह कोश्यारी
Uddhav Thackeray on Bhagat Singh Koshyari: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को अपने प्रतिद्वंद्वी एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) गुट और उनकी सहयोगी बीजेपी (BJP) को नए सिरे से चुनाव में उतरने की चुनौती दी है। शिवसेना के दो धड़ों के बीच जारी खींचतान से उपजे राजनीतिक संकट पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने गुरुवार को अहम फैसला सुनाया। शीर्ष कोर्ट के निर्णय पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, इस वर्तमान शिंदे-फडणवीस सरकार को अंतरिम राहत मिली है। स्पीकर को जल्द से जल्द मामले पर फैसला लेना चाहिए। अगर वे कोई गलत फैसला देते हैं तो हम फिर से कोर्ट का रुख करेंगे।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.