मुंबई

वाराणसी और अयोध्या जाएंगे उद्धव ठाकरे

वे गंगा आरती में शामिल होगें और रामलला के दर्शन भी करेगें

मुंबईJul 25, 2018 / 07:42 pm

Prateek

गंगा में स्नान कर, अयोध्या में रामलला के दर्शन को जाएंगे उद्धव ठाकरे

(पत्रिका ब्यूरो,मुंबई): शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे जल्द ही वाराणसी और अयोध्या जाएगें। वे गंगा आरती में शामिल होगें और रामलला के दर्शन भी करेगें। इस बीच शिवसेना के मुखपत्र सामना में प्रकाशित शिवसेना चीफ ठाकरे के साक्षात्कार में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा (वाराणसी-अयोध्या) वे हिंदुत्व और शिवसैनिकों के लिए कर रहे हैं। शिवसेना प्रमुख ने आगे बताया कि मोदी सरकार केवल हिंदुत्व की राजनीति कर रही है, जबकि आज तक राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार की तरफ से कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है। यूपी के इस दौरे में हम जनता-जनार्दन को बता देंगे कि हिंदुत्व की असली लड़ाई लडऩे वाली शिवसेना है और इसके लिए हमारी तैयारी चल रही है, हम जल्द ही वाराणसी-अयोध्या के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

सभी 228 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

विदित हो कि संजय राउत के इंटरव्यू के तीसरे हिस्से में शिवसेना ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार की सभी योजनाएं सिर्फ कागजों तक ही सीमित रही हैं और बीजेपी अब तक सिर्फ विज्ञापनों पर चार हजार करोड़ खर्च कर चुकी है। इस तरह से भोली-भाली जनता को बीजेपी सरकार जमकर लूट रही है। मोदी सरकार ने नोटबंदी से लेकर जीएसटी, बुलेट ट्रेन आदि तक अपने हर फैसले से जनता को सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। उद्धव ने कहा कि मोदी सरकार भय के चलते अपने चार वर्ष पूरे होने पर तरह-तरह के कैंपेन चला रही है। यहां तक कि बीजेपी के आला पदाधिकारी भी राज्यों में जाकर मोदी सरकारी की उपलब्धियों को गिना रहे हैं। बहरहाल, बीजेपी से संबंध तोडऩे के संकेत देते हुए शिवसेना ने कहा कि बीजेपी को जवाब देने के लिए हम महाराष्ट्र विधानसभा में सभी 228 सीटों पर चुनाव लडऩे वाले हैं।

यह भी पढे: मॉब लिंचिंग मामले में महबूबा मुफ्ती बोलीं, ‘ऐसे तो किसी दिन रेप भी जायज ठहराया जाएगा’

Hindi News / Mumbai / वाराणसी और अयोध्या जाएंगे उद्धव ठाकरे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.