script

जम्मू-कश्मीर में तीन साल में 600 जवानों के बलिदान के बाद आई समर्थन वापसी की याद-उद्धव ठाकरे

locationमुंबईPublished: Jun 19, 2018 08:28:31 pm

भाजपा के साथ गठबंधन के बाद भी उसके खिलाफ मुखर रही शिवसेना ने मंगलवार को अपनी पार्टी के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर भी भाजपा को नहीं बख्शा…

udhav thakrey file photo

udhav thakrey file photo

रोहित तिवारी की रिपोर्ट…

(मुंबई):भाजपा के साथ गठबंधन के बाद भी उसके खिलाफ मुखर रही शिवसेना ने मंगलवार को अपनी पार्टी के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर भी भाजपा को नहीं बख्शा। मुंबई स्थित गोरेगांव के नेस्को ग्राउंड में आयोजित समारोह में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भारी-भरकम भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी ने अपने चार साल के कार्यकाल में जनता को ठगने का काम किया है।


यह एक एंटी नेशनल गठबंधन था-संजय राउत

बीजेपी-पीडीपी गठबंधन टूटने पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि साढ़े तीन साल में 600 जवानों के बलिदान के बाद आपको समझ आया कि जम्मू-कश्मीर में अपना समर्थन वापस लेना चाहिए। उद्धव ठाकरे ने कहा कि जब आप जानते थे कि सरकार कैसे काम करती है, तो आप उन्हें इतने लंबे समय तक कैसे समर्थन दे सकते हैं। वहीं शिवसेना के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि बीजेपी-पीडीपी के अपवित्र गठबंधन को लेकर हमने पहले ही कह दिया था कि यह ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगा। यह एंटी नेशनल गठबंधन था। शिवसेना ने इससे पहले भी जम्मू-कश्मीर की नीति को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था।

 

पूरे समारोह के दौरान शिवसेना नेताओं ने भाजपा के खिलाफ जम कर अपनी भड़ास निकाली। कार्यक्रम का उद्घाटन युवा सेना अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने किया। इस दौरान शिवसेना के कार्यकारिणी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। 52वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने विपक्ष की तुलना में बीजेपी सरकार को लेकर कई बातें कहीं, जिनमें सीमा पर शहीद होते जवान, किसानों की कर्ज माफी, नोटबंदी, महंगाई जैसे कई मामले शामिल रहे। इस मौके पर शिवसेना की तरफ से भारी भीड़ जुटा कर पार्टी ने अपनी राजनीतिक ताकत भी दिखाई। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी समेत शिवसेना सांसद अरविंद सावंत और दिल्ली के पत्रकार सुरेश भटावरे ने भी अपने विचार रखे।

ट्रेंडिंग वीडियो