scriptवाजे की कस्टडी 7 अप्रेल तक बढ़ी, अगली सुनवाई के समय मेडिकल रिपोर्ट तलब | Waje's custody extended till April 7, summoning a medical report at th | Patrika News
मुंबई

वाजे की कस्टडी 7 अप्रेल तक बढ़ी, अगली सुनवाई के समय मेडिकल रिपोर्ट तलब

साजिश में शामिल आरोपियों से पूछताछ जारी

मुंबईApr 04, 2021 / 05:58 pm

Chandra Prakash sain

वाजे को सीने में दर्द होता है और हार्ट में दो ब्लॉकेज

वाजे को सीने में दर्द होता है और हार्ट में दो ब्लॉकेज

मुंबई. विशेष अदालत ने शनिवार को उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर विस्फोटकों भरी एसयूवी खड़ी करने और ऑटो पाट्रर्स कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के आरोप में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की कस्टडी सात अप्रेल तक बढ़ा दी है। अदालत ने अगली सुनवाई के समय वाजे की मेडिकल रिपोर्ट भी तलब की है। बचाव पक्ष के वकील रौनक नाईक ने अर्जी के जरिए कोर्ट को बताया कि वाजे को सीने में दर्द होता है और हार्ट में दो ब्लॉकेज (90 प्रतिशत) हैं। इसके मद्देनजर विशेष अदालत ने एनआईए को आदेश दिया कि वाजे को जरूरी मेडिकल सुविधाएं प्रदान की जाएं। बता दें कि एनआईए ने 13 मार्च को वाजे को गिरफ्तार किया था। उसकी रिमांड आज खत्म हो रही थी। इसलिए उसे आज अदालत में पेश किया गया। एंटीलिया केस और हिरेन की हत्या की साजिश का सूत्रधार वाजे माना जा रहा। उसके खिलाफ यूएपीए कानून की सख्त धाराएं लगाई गई हैं। पूरी साजिश में वाजे के सहयोगी निलंबित एपीआई विनायक शिंदे और बुकी नरेश गोर से पूछताछ जारी है।
कसा शिंकजा
एनआईए की जांच में पता चला है कि वाजे दक्षिण मुंबई के एक फाइव स्टार होटल से वसूली रैकेट चला रहा था। होटल में उसके लिए 100 दिन के लिए कमरा बुक था, जिसका भुगतान एक कारोबारी ने किया था। होटल में उसने फर्जी आधार कार्ड जमा किया था। नोट गिनने की मशीन के साथ वाजे से होटल में मिलने आई मीना जॉर्ज नामक महिला एनआईए की गिरफ्त में है। एक क्लब के मालिक से भी पूछताछ जारी है। वाजे की करतूतों को लेकर एनआईए मुंबई पुलिस के तीन दर्जन अधिकारियों से पूछताछ कर चुकी है। इनमें क्राइम इनवेस्टिगेशन टीम (सीआईयू) में वाजे के सहयोगी रहे पुलिस अफसर भी शामिल हैं। वाजे सीआईयू का इंचार्ज था।


क्या है मामला

एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को मिली एसयूवी से जिलेटिन की 20 छड़े बरामद हुई थीं। कार में अंबानी परिवार के नाम एक धमकी भरा खत मिला था। तिहाड़ जेल परिसर से टेलीग्राम मैसेज भी भेजा गया था। एसयूवी के मालिक हिरेन का शव पांच मार्च को ठाणे की रेतीबंदर खाड़ी में मिला। खुदकुशी से जुड़ी पुलिस की थ्योरी खारिज करते हुए हिरेन की पत्नी विमला ने वाजे पर अपने पति के कत्ल का इल्जाम लगाया। एनआईए का दावा है कि वाजे पूरी साजिश का सूत्रधार है। जांच एजेंसी वाजे के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने में लगी है। मीठी नदी में फेंके गए कंप्यूटर सीपीयू, डीवीआर, लैपटॉप, प्रिंटर बरामद किए गए हैं। डीवीआर ठाणे की रिहायशी साकेत सोसायटी का है, जहां वाजे का परिवार रहता है।

Hindi News / Mumbai / वाजे की कस्टडी 7 अप्रेल तक बढ़ी, अगली सुनवाई के समय मेडिकल रिपोर्ट तलब

ट्रेंडिंग वीडियो