क्या है मामला
एंटीलिया के बाहर 25 फरवरी को मिली एसयूवी से जिलेटिन की 20 छड़े बरामद हुई थीं। कार में अंबानी परिवार के नाम एक धमकी भरा खत मिला था। तिहाड़ जेल परिसर से टेलीग्राम मैसेज भी भेजा गया था। एसयूवी के मालिक हिरेन का शव पांच मार्च को ठाणे की रेतीबंदर खाड़ी में मिला। खुदकुशी से जुड़ी पुलिस की थ्योरी खारिज करते हुए हिरेन की पत्नी विमला ने वाजे पर अपने पति के कत्ल का इल्जाम लगाया। एनआईए का दावा है कि वाजे पूरी साजिश का सूत्रधार है। जांच एजेंसी वाजे के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाने में लगी है। मीठी नदी में फेंके गए कंप्यूटर सीपीयू, डीवीआर, लैपटॉप, प्रिंटर बरामद किए गए हैं। डीवीआर ठाणे की रिहायशी साकेत सोसायटी का है, जहां वाजे का परिवार रहता है।