मुंबई

मरीजों की मदद के लिए विभाग स्तर पर पर वॉर्ड वॉर रूम कार्यान्वित

वॉर्ड वॉर रुम कार्यान्वित होने बाद उनका संपर्क क्रमांक मीडिया, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से लोगों तक पहुंचाया जाया जाएगा। विकेन्द्रीकृत बेड व्यवस्थापन प्रणाली कोरोना मरीज़ों के लिए बेहतर साबित होगा। यह विश्वास आयुक्त चहल ने व्यक्त किया है।

मुंबईJun 12, 2020 / 11:03 pm

Dheeraj Singh

मरीजों की मदद के लिए विभाग स्तर पर पर वॉर्ड वॉर रूम कार्यान्वित

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

 

 

मुंबई.कोरोना पीड़ित मरीजों को आवश्यक व तत्काल बेड उपलब्ध कराने में हो रही परेशानी को दूर करने के लिए अब बीएमसी ने विकेन्द्रीकृत बेड व्यवस्थापन प्रणाली (Decentralized Hospital Bed Management) क्रियान्वित की है। इसके लिए सभी 24 विभाग कार्यालय के स्तर पर वॉर्ड वॉर रूम यानी विभागीय नियंत्रण कक्ष कार्यान्वित कर दिया गया है।

वॉर्ड वॉर रुम कार्यान्वित होने बाद उनका संपर्क क्रमांक मीडिया, सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से लोगों तक पहुंचाया जाया जाएगा। विकेन्द्रीकृत बेड व्यवस्थापन प्रणाली कोरोना मरीज़ों के लिए बेहतर साबित होगा। यह विश्वास आयुक्त चहल ने व्यक्त किया है।

कोरोना के उपचार के तहत पीड़ित को बेड उपलब्ध कराना जरूरी है। इसके लिए मनपा की ओर से हेल्पलाइन क्रमांक 1916 के रूप में प्राथमिक व्यवस्था की गई है। और अब विकेन्द्रीकृत पद्धति से 24 विभाग कार्यालय स्तर पर मरीज के लिए जल्द बेड उपलब्ध कराने के लिए नई कार्यप्रणाली शुरू की गई है। इसके माध्यम से कोरोना पीड़ित मरीज को विभाग स्तर पर अधिक जल्द, सुलभ व प्रभावी स्वास्थ्य सेवा देने में मदद मिलेगी।

विभागीय नियंत्रण कक्ष का संपर्क क्रमांक

ए विभाग 2270 0007, बी विभाग 23759023, सी विभाग 22197331, डी विभाग 23835004, ई विभाग 2300 0150, एफ/दक्षिण विभाग 2417 75 07,एफ/उत्तर विभाग 24011380, जी/दक्षिण विभाग 24219515, जी/उत्तर विभाग 24210441. एच/पूर्व विभाग 26635400 ), एच/पश्चिम विभाग 26440121, के/पूर्व विभाग 3684 7000, के/पश्चिम विभाग 26208388, पी/दक्षिण विभाग 28780008, पी/उत्तर विभाग 2844 0001, आर/दक्षिण विभाग 2805 4788, आर/उत्तर विभाग 2894 7350, आर/मध्य विभाग 2894 7360,एल विभाग 26509901, एम/पूर्व विभाग 25526301, एम/पश्चिम विभाग 25284000, एन विभाग 21010201, एस विभाग 25954000, टी विभाग 2569 4000.

प्रत्येक वार्ड वॉर रूम में उपलब्ध फोन क्रमांक की 30 लाइनें होंगी। 24 घंटे 7 दिन तीन सत्रों में यह कार्यरत रहेगी। इस कक्ष में मेडिकल अधिकारी सहित अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।

वार्ड वॉर रूम के कार्यान्वित होने पर कोरोना पीड़ित मरीजों को बेहतर सेवा दी जा सकेगी। उसका विभिन्न फायदा होगा। बीएमसी के मुख्य नियंत्रण कक्ष का कामकाज के हिसाब से विभाग वार विकेंद्रीकरण इससे हो गया है। मुख्य नियंत्रण कक्ष का यह एक तरह से विस्तारीकरण है । मुख्य नियंत्रण कक्ष में रोजमर्रा की शिकायतों के साथ कोरोना के बारे में विशेष मदद 1916 हेल्पलाइन आने से उस पर दबाव अधिक बढ़ रहा है। वार्ड रूम कार्यान्वित हों जाने पर कार्य तेज होगा।पर सेवा विभागीय नियंत्रण कक्ष के माध्यम से नवीन प्रणाली तैयार करने पर हार्ड लक्षण वाले कोरोना पीड़ित के निवास स्थान पर जाकर उनकी मेडिकल जांच कर उन्हें उचित अस्पताल में भर्ती करना आसान होगा। साथ ही लोगों को उनकी जांच रिपोर्ट के बारे में विभागीय स्तर पर फोन से जानकारी दी जाएगी। मरीज की वास्तविक स्थिति जानने,आवश्यकता अनुसार उसे बेड दवाईयां आदि उपलब्ध कराया जाएगा। समय की बचत होगी। हाई रिक्स गट के संदिग्ध मरीज को डॉक्टरों की सलाह के अलावा सीधे निजी अथवा मनपा के लैब में जांच हो सकेगी।

 

 

Home / Mumbai / मरीजों की मदद के लिए विभाग स्तर पर पर वॉर्ड वॉर रूम कार्यान्वित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.