scriptपानी कटौती की मार झेलेगा मुंबईकर | Water crisis in Mumbai | Patrika News

पानी कटौती की मार झेलेगा मुंबईकर

locationमुंबईPublished: Apr 12, 2019 09:20:39 pm

Submitted by:

Nitin Bhal

पेयजल की आपूर्ति करनेवाली झीलों में बचा सिर्फ 25 प्रतिशत पानी

 पेयजल की आपूर्ति करनेवाली झीलों में बचा सिर्फ 25 प्रतिशत पानी

पेयजल की आपूर्ति करनेवाली झीलों में बचा सिर्फ 25 प्रतिशत पानी

धीरज सिंह
मुंबई. आथिक राजधानी के लोगों की प्यास बुझानेवाली झीलों में पानी का स्तर तेजी से घट रहा है। महानगर को पानी मुहैया करानेवाली झीलों में सिर्फ 25 प्रतिशत पानी बचा हुआ है। मौजूदा व्यवस्था के अनुसार यह पानी जुलाई माह तक चलेगा। झीलों में घटते जल स्तर को देखते हुए मई में पानी कटौती 15 प्रतिशत तक बढ़ाई जा सकती है। महानगर में फिलहाल 10 प्रतिशत पानी कटौती लागू है। मानसून आने में देरी हुई तो पानी कटौती का औसत और बढ़ाया जा सकता है। महानगर में पानी की आपूर्ति मोडक सागर, तानसा, अपर वैतरणा, मध्य वैतरणा, तुलसी, विहार व भातसा को मिला कर कुल सात झीलों से की जाती है। सातों झीलों से रोजाना 3,800 एमएलडी पानी मिलता है। इसमें से 150 एलडी पानी भिवंडी और ठाणे को दिया जाता है।
कम हुई थी बारिश

पिछले साल मानसून में औसत से कम बारिश हुई थी। इस कारण महानगर की प्यास बुझाने वाली सभी झीलें लबालब नहीं हो पाई थीं। झीलों के जलस्तर को देखते हुए नवंबर महीने के दौरान महारानगर में 10 प्रतिशत पानी कटौती लागू की गई। पानी कटौती के चलते आर्थिक राजधानी के कई इलाकों में लोगों को परेशानी हो रही है।
बीएमसी की सलाह-बर्बाद न करें पानी

बीएमसी प्रशासन ने मुंबईकरों से अपील की है कि पानी को बर्बाद न करें। साथ ही पानी का इस्तेमाल संभाल कर करें। प्रशासन और सत्ताधारी शिवसेना-भाजपा कुछ भी कहें, विपक्षी नगरसेवक मनपा पर कुप्रबंधन का आरोप लगाते रहे हैं। साथ ही पानी नियोजन पर भी विपक्षी दल मनपा प्रशासन को खरी-खोटी सुना रहे हैं।
इस्तेमाल होगा रिजर्व कोटे का पानी

बीएमसी प्रशासन ने महानगर में पानी आपूर्ति के लिए भातसा और अपर वैतरणा में आरक्षित (रिजर्व) पानी के कोटे के इस्तेमाल का निर्णय लिया है। बीएमसी के जल विभाग की ओर से राज्य सरकार को इस बारे में चि_ी लिखी गई है।
झीलों में पानी का स्तर

इस साल 12 अप्रैल को सात झीलों में 3,87,915 एमएलडी पानी उपलब्ध है, जबकि अप्रैल, 2018 में 5,76,168 एमएलडी पानी उपलब्ध था।
तालाब 2019 2018
अपर वैतरणा 48,964 33,926
मोडक सागर 41,541 66,439
तानसा 44,872 48,701
विहार 5,778 11,958
भातसा 1,92,593 2,60,675
तुलसी 3,376 3,618
मध्य वैतरणा 50,791 1,50,851
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो