मुंबई

गर्मी में गला तर कर रहे फ्रेश जूस से: फलों में अभी तरबूज और पपीता सबसे सस्ता

गर्मी शुरू होते ही रसदार फलों की मांग बढ़ी

मुंबईApr 01, 2019 / 06:08 pm

Devkumar Singodiya

सबसे सस्ता तरबूज

नवी मुंबई. बढ़ती गर्मी और चिलचिलाती धूप से निजात पाने के लिए इन दिनों लोग रसदार फलों का सेवन बढ़ा दिया है। इस समय फलों की बढ़ी खपत को लेकर एपीएमसी फलमंडी में आवक भी बढ़ चुकी है। फलों की बिक्री अब थोक एवं खुदरा बाजार में जोर पकडऩे लगी है।
वाशी स्थित एपीएमसी मार्केट के फलमंडी में ग्रीष्मकाल शुरू होनें से पहले विभिन्न किस्मों के फलों की आवक तकरीबन 350 गाड़ी हो रही थी, लेकिन अभी बढ़कर 450 गाड़ी तक पहुंच गई है। आने वाले फलों में रसदार फलों की आवक ज्यादा हो रही है। इन दिनों तरबूज खानें व उसका जूस पीने वालों की तदात बढ़ गई है।

यह है भाव
फलों में सबसे सस्ता तरबूज है। यह छह से नौ रुपए किलो है। इसके बाद पपीता छह से 14 रुपए किलो बेचा जा रहा है। इसी तरह मौसम्मी 20 से 34 रुपए, अनार 40 से 50 रुपए, अनानास 20 से 30 रुपए, अमरूद 20 से 30 रुपए, चीकू 20 से 30 रुपए, अंजीर 60 से 80 रुपए, स्ट्रॉबेरी 55 से 75 रुपए एवं सेव 80 से 130 रुपए किलो की दर से बेचा जा रहा है।

तरबूज की आवक बढ़ी
गर्मी बढऩे से पहले एपीएमसी मार्केट में प्रतिदिन लगभग 4,500 क्विंटल तरबूज की आवक हो रही थी। जो इस समय आवक बढ़कर 6,535 क्विंटल हो गई है। इसके साथ ही फल मंडी में संतरा व मौसम्मी की आवक भी बढ़ गई है। जबकि पहले इसकी आवक डेढ़ से दो हजार क्विंटल थी, लेकिन वर्तमान में तीन हजार क्विंटल से ज्यादा की आवक हो रही है। इसके अलावा मंडी में पपीता, खरबूज, तरबूज, अंगूर व अनार की आवक भी बढ़ गई है।

Home / Mumbai / गर्मी में गला तर कर रहे फ्रेश जूस से: फलों में अभी तरबूज और पपीता सबसे सस्ता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.