Maharashtra Political Crisis: क्या उद्धव ठाकरे के इस फैसले ने बिगाड़ा सारा खेल! NCP की भूमिका पर भी उठ रहे है सवाल
आंकड़े के समीकरण को समझें 287 (कुल विधायक)- 16 (अयोग्य विधायक) = 271बहुमत का आंकड़ा 136 बीजेपी= 128+ 23 (39-16) = 151 महाविकास अघाड़ी सरकार= 116 बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कल विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है। जिसमें सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच फ्लोर टेस्ट होना है। जहां महा विकास अघाड़ी को बहुमत साबित करना पड़ेगा। जो कि नंबर गेम के कारण मुश्किल ही नजर आ रहा है। राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट के आदेश के खिलाफ शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। शिवसेना के मुख्य सचेतक सुनील प्रभु ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर महाराष्ट्र के राज्यपाल के उस निर्देश को चुनौती दी है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को महाविकास अघाड़ी सरकार को बहुमत साबित करने के लिए कल विधानसभा में शक्ति परीक्षण कराने का आदेश दिया था।