scriptशिविर में जांची गई १८० मरीजों की सेहत | 180 patients health in the camp | Patrika News

शिविर में जांची गई १८० मरीजों की सेहत

locationमुंगेलीPublished: Sep 18, 2018 06:17:56 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित

mungeli

शिविर में जांची गई १८० मरीजों की सेहत

मुंगेली. जिले के ग्राम चकरभ_ा के उप स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मौसमी बीमारी, टीबी, कुष्ठ, मलेरिया, डेंगू व उल्टी उस्त सहित अन्य रोगों का उपचार किया गया।
शिविर में 180 मरीजों की जांच की गई, जिसमें संदेहास्पद टीबी मरीज 17, शुगर 12, बीपी 17 एवं 134 जनरल मरीज उपस्थित थे। टीबी के संदेहास्पद मरीजों का बलगम जांच के लिए एकत्र किया जायेगा। उपरोक्त कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक के मार्गदर्शन में किया गया। शिविर में जिला क्षय नियत्रंण अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे के द्वारा सभी मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया। साथ ही उन्हें दवाई एवं परामर्श भी दिया गया। इसके अतिरिक्त टीबी/कुष्ठ रोग से बचाव एवं नियंत्रण के लिये पाम्पलेट भी बांटा गया और मितानिनों का उन्मुखीकरण भी किया गया। शिविर में एएमओ पुणेन्द्र तिवारी, जिला कार्यक्रम समन्वयक डीपीसी अमिताभ तिवारी, एसटीएस सुमेश जायसवाल, आरएचओ (महिला/ पुरूष) एवं मितानिन का सहयोग रहा।
खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित-खम्हरिया. विकासखंड मस्तूरी के ग्राम पंचायत धनिया के सरस्वती शिशु मन्दिर में जिला स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 14 विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जिला सचिव अनुप पांडेय, जिला खेल प्रमुख रामकुमार पटेल, तहसील समन्वयक सुरेश कुमार साहू, प्रमेश साहू, नीलेश साहू, दिनेश यादव, कमल पाटनवार, सतीश पाटनवार, दुर्गा साहू, अनिल यादव, रामकृष्ण पाटनवार, भानू, इन्दु पाटनवार, प्यारे व दीपक यादव आदि उपस्थित रहे।
मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस की जंबो कार्यकारिणी घोषित -खम्हरिया. मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस संगठन की चुनावी टीम का ऐलान कर दिया गया है। ब्लाक अध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा के टीम में सभी को जगह देकर संतुलन बनाया गया। कार्यकारिणी में 12 उपाध्यक्ष और 25 मंहामत्री के अलावा इस बार 21 संयुक्त महामत्री बनाए गए हैं। वहीं संगठन में अब 25 ब्लाक सचिव व 28 संयुक्त सचिव, कार्यकारिणी में 13 स्थाई आमंत्रित सदस्य एंव विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया है।
कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संतोष भोई को दी गई है। वहीं शिव सुमन, शरद दुबे, अनुसुइया सांडिल, व्यास नारायण तिवारी, देव चंद्राकर, ईश्वर पाटनवार, घनश्याम नेताम, दुर्गा कुर्रे, रघुराज पान्डेय, अमीर अली विरानी, ताराचंद वर्मा व रामेश्वर साहू को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस तरह प्रकाश तिवारी, महेंद्र यादव, दुर्गा प्रसाद तिवारी, देवेन्द्र भारद्वाज, अखिलेश दुबे, मंशाराम मिरी, बजरंग चन्द्राकर, नारायण राठौर, मनोज कुर्रे, जलील अहमद, ओमप्रकाश पैकरा, मंजूलता पांडेय, कचरा बाई, लखन टडंन, सीताराम पोर्ते, विनोद सारथी, दुष्यंत यादव, शकीरूद्दीन (अक्कू), विजय गुप्ता, हेमंत जायसवाल व प्रमिलदास मानिकपुरी को महामंत्री बनाया गया है। वहीं संयुक्त मंहामत्री की जिम्मेदारी राहुल सोनवानी, देवेन्द्र पटेल, विनोद सिंह, भारत खांडेकर, विष्णु पटेल, विशंभर, बादल खूंटे, केशव साहू, तानाराव जी बाकरे, द्वारिका साहू, गजानंद पटेल, मिथलेश पटेल, पूरन सिंह ठाकुर, लक्ष्मी यादव, प्रकाश कोइराला, चितरेखा कुर्रे, राम विलास खांडेकर, बुद्धराम गंधर्व, शेषनारायण साहू, कृष्ण कुमार ठाकुर व गोविंदा टंडन को दी गई है। मीडिया प्रभारी देवेन्द्र कृष्णन व नरेन्द्र दिनकर बनाए गए हैं। इसी क्रम में सचिव धनीराम मंहत, नेत्र टडंन, विनोद साहू, मनोज कौशिक, नंदकुमार साहू, वीरू अंचल, दामोदर कांत, सुरजीत बंजारे, राधेश्याम कश्यप, नरेन्द्र पटेल, भागवत प्रसाद, दिलहरण पैकरा, रामप्रताप दिनकर, महेंद्र कश्यप, प्रदीप सोनी, सुशील दुबे, रामफल विझवार, सुखउ प्रजापति, सिद्ध मानिकपुरी, नारायण दास मानिकपुरी, सुरेश दुबे, गंगादीन यादव, राम वल्लभ पांडेय, प्रमोद शर्मा, व भीम साहू को बनाया गया है। वहीं संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी अजय चंद्राकर, जगदीश कश्यप, अरूण शर्मा, राजकुमार चौधरी, हरीश साहू, दीपक कुर्रे, गोविंदा पटेल, गजानंद पटेल, सोनू प्रजापति, दंयानद कुर्रे, कवासी बाई कोशले, भागीरथी साहू, मोहन यादव, कमल टंडन, अब्दुल नईम बेग, भूनेश्वर सेन, सुनील जगत, बृजनंदन यादव, रमेश सिंह, राजेन्द्र शर्मा, दाऊलाल पटेल, चंद्रकुमार पटेल, अजय बिहारी, आंनद राम मेरावी, विभीषण वर्मा, बलीराम पटेल, दिलीप मन्नेवार व रामचरण गढ़ेवाल को दी गई है।
इसी तरह स्थाई आंमत्रित सदस्य पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत, करूणा शुक्ला, विधायक दिलीप लहरिया, देवचरण मधुकर, कौशल पांडेय, ठा. रमेश सिंह, शंकर यादव, नागेन्द्र राय, कलीम खान, हेमंत शर्मा, अशोक सूर्यवंशी व पुणेन्द्र राणा बनाए गए हैं। इस तरह सब को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया है।साथ ही ब्लाक कांग्रेस कमेटी चुनावी वर्ष की तैयारी में युवाओं एंव महिलाओं पर ज्यादा जोर दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो