scriptमुंगेली में बड़ा हादसा: आगर नदी के तेज बहाव में बहे पति-पत्नी और 9 साल की मासूम बेटी, महिला का शव बरामद, दो की तलाश जारी | 3 members of the same family were washed away in the river in Mungeli | Patrika News

मुंगेली में बड़ा हादसा: आगर नदी के तेज बहाव में बहे पति-पत्नी और 9 साल की मासूम बेटी, महिला का शव बरामद, दो की तलाश जारी

locationमुंगेलीPublished: Aug 19, 2021 04:07:39 pm

Submitted by:

Dakshi Sahu

एक ही परिवार के तीन सदस्यों के नदी में बह जाने की सूचना मिलते ही कलेक्टर अजीत बंसल और एसपी मौके पर पहुंचे।

मुंगेली में बड़ा हादसा: आगर नदी के तेज बहाव में बहे पति-पत्नी और 9 साल की मासूम बेटी, महिला का शव बरामद, दो की तलाश जारी

मुंगेली में बड़ा हादसा: आगर नदी के तेज बहाव में बहे पति-पत्नी और 9 साल की मासूम बेटी, महिला का शव बरामद, दो की तलाश जारी

मुंगेली. मुंगेली जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां आगर नदी पर बने एनीकट को पार करते हुए एक ही परिवार के तीन सदस्य पानी के तेज बहाव में बह गए। 9 साल की बेटी को बचाने नदी में माता-पिता कूदे थे पर बेटी और पिता लहरों में गुम हो गए। वहीं घटना के कुछ देर बाद ग्रामीणों ने मां का शव पानी से बाहर निकाला। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना जिले के पथरिया थाना क्षेत्र के ग्राम बगबुड़वा की है।
यह भी पढ़ें
खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र को लगा करंट, बेटे की उपचार के दौरान मौत, किसान पिता की हालत गंभीर

एनीकट पार करते वक्त छूटा हाथ
बगबुड़वा गांव निवासी उत्तरा मरावी (45) आगर नदी पर बने बरछा एनीटक को पार कर उसके नीचे गोंदला की जड़ी औषधि निकालता और उसे बेचता था। रोज की तरह वह गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे अपनी पत्नी रामेश्वरी और 9 साल की बेटी अन्नपूर्णा के साथ वहां जा रहा था। एनीकट पार करते समय तेज बहाव में बच्ची का हाथ मां से छूट गया। उसे नदी में गिरते देख रामेश्वरी बचाने के लिए नीचे उतरी, लेकिन बहाव में फंस गई। दोनों को बचाने के लिए उत्तरा भी नदी में कूद पड़ा पर वह भी तेज बहाव में बह गया।
पानी में डूबता देख मदद के लिए पहुंचे ग्रामीण
पत्नी और बेटी को पानी में बहता देख जब पिता ने छलांग लगाई तो वहां मौजूद ग्रामीण भी तीनों की मदद के लिए नदी में उतरे लेकिन वो किसी को बचा नहीं पाए। कुछ देर में महिला का शव जरूर पानी से बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि बेटी और पिता तेज लहरों में कहीं गुम हो गए। फिलहाल उनकी तलाश जारी है। ग्रामीणों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस के साथ ही गोताखोरों की टीम भी पहुंच गई। पिता-पुत्री को तलाश करने का प्रयास जारी है। अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस ने बताया कि हादसा बगबुड़वा गांव से करीब 4 से 5 किमी. दूर हुआ है।
पीडि़त परिवार को मुआवजा का ऐलान
एक ही परिवार के तीन सदस्यों के नदी में बह जाने की सूचना मिलते ही कलेक्टर अजीत बंसल और एसपी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने बताया कि पीडि़त परिवार को चार लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा। फिलहाल महिला का शव बरामद हो गया है लेकिन गोताखोरों को पुरुष और बच्ची का शव नहीं मिला है। नदी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू अभियान में थोड़ी दिक्कत हो रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो