scriptअभियान के तीसरे चरण में लगाए गए नीम के ३२ पौधे | 32 neem plants planted in the third phase of the campaign | Patrika News

अभियान के तीसरे चरण में लगाए गए नीम के ३२ पौधे

locationमुंगेलीPublished: Aug 12, 2019 11:22:36 am

Submitted by:

Murari Soni

कार्यक्रम: हरियर बांकी-सुघ्घर बांकी अभियान के क्रम में पौधरोपण

32 neem plants planted in the third phase of the campaign

अभियान के तीसरे चरण में लगाए गए नीम के ३२ पौधे

मुंगेली. सकारात्मक ऊर्जा से लबरेज युवाओं की टोली होल्हाबाग नवयुवा समिति बांकी द्वारा विगत चार वर्षों से चलाए हरियर बांकी-सुघ्घर बांकी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के इस वर्ष के तीसरे चरण में हनुमान चौक से नदी तक रोड के दोनों तरफ 32 नीम के पौधे रोपित कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से ट्री गार्ड लगाया गया।
जनपद पंचायत मुंगेली उपाध्यक्ष शिव प्रताप सिंह ने कहा कि गांव में चारों ओर हरियाली देखते ही बनती है, जो इन युवाओं के चार साल के अथक मेहनत का प्रतिफल है। विगत तीन वर्षों में संस्था द्वारा इस अभियान के तहत गांव में 130 पौधे ट्री-गार्ड के साथ और लगभग 300 पौधें फेंसिंग युक्त स्थान में रोपित किये गए हैं, जो आज बांकी को हराभरा बना कर एक अलग पहचान दे रहे हैं। संस्थापक रामपाल सिंह ने कहा कि प्रकृति ने हमें जीवन निर्वाह करने के लिए अनेक सुंदर उपहार दिये हैं, उनमें से पेड़ हमारे लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण उपहार हैं। हमारे स्वास्थ्य एवं समृद्धि का पेड़ों से बहुत गहरा सम्बन्ध है। पेड़ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष दोनों तरह से हमारे लिए अत्यंत उपयोगी हैं, पर हम बहुत तेजी से पेड़ों को काट रहे हैं, जिसके कारण आने वाले समय में मनुष्य को बहुत सारे कठिनाइयों से गुजरना पड़ सकता है। संस्था के सचिव नागेश साहू ने बताया कि इस वर्ष हरियर बांकी सुघ्घर बांकी अभियान के तहत तीन चरणों मे 85 पौधे ट्री गार्ड के साथ रोपित किये जा चुके हैं। अगला चरण स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन के अवसर को यादगार बनाने के लिए आयोजित किया जायेगा। इस दौरान उपाध्यक्ष खेलावन यादव, सियाराम निर्मलकर, पिंटू पूरी, पवन निर्मलकर, सनत साहू, ब्रजराज पूरी, राघवेंद्र निर्मलकर, निरंजन मानिकपुरी, दीपक निर्मलकर, पुरुषोत्तम यादव, अश्वनी निर्मलकर, यशवंत साहू, प्रदीप श्रीवास, मुकेश निर्मलकर, गोपाल यादव, चंदन पूरी, सुमित पूरी, सूरज, बबलू साहू, कुलेश्वर पूरी, पालु श्रीवास, रंजीत पूरी, संदीप यादव, सुभाष, पंचराम साहू, तिलेश्वर, सोम यादव, भवानी सिंह, शुभ सिंह व बिट्टू साहू सहित संस्था के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो