scriptलोरमी से 6 व मुंगेली से 2 उम्मीदवारों ने वापस लिया नाम | 6 candidates from Lorami and 2 candidates from Mungeli withdrew | Patrika News

लोरमी से 6 व मुंगेली से 2 उम्मीदवारों ने वापस लिया नाम

locationमुंगेलीPublished: Nov 06, 2018 11:28:45 am

Submitted by:

Amil Shrivas

मुंगेली के लिए 10 व लोरमी विधानसभा निर्वाचन के लिए 18 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में

Mungeli

लोरमी से 6 व मुंगेली से 2 उम्मीदवारों ने वापस लिया नाम

मुंगेली. विधानसभा निर्वाचन 2018 के अंतर्गत सोमवार को नाम वापसी के पश्चात मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के लिए 10 अभ्यर्थी और लोरमी विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है।
मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 12 अभ्यर्थियों व लोरमी विधानसभा क्षेत्र के लिए 24 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। इनमें लोरमी क्षेत्र के निर्दलीय उपेन्द्र प्रताप रात्रे, रामकुमार ढिढ़़े, सालिक राम, रामफल साहू, सागर सिंह ठाकुर व कोमल साहू ने नामांक वापस ले लिया है। वहीं मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के भागवत कुर्रे राष्ट्रीय जन समाजवादी पार्टी एवं कुलेश्वर बारमते निर्दलीय ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया। मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर डी सिंह ने और लोरमी क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर लोकेश चंद्राकर ने अभ्यर्थियों द्वारा नाम वापसी के पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटित किया।
विधानसभा लोरमी एवं मुंगेली क्षेत्र के अभ्यर्थियों का नाम
मुंगेली. विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए विधानसभा क्षेत्र लोरमी और विधानसभा क्षेत्र मुंगेली के लिए अभ्यर्थी तोखन साहू भारतीय जनता पार्टी, शत्रुहन चन्द्राकर इंडियन नेशनल कांग्रेस, धर्मजीत सिंह जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे, ठा. महेन्द्र सिंह क्षत्रीय आम आदमी पार्टी, मिलऊराम यादव समाजवादी पार्टी, रामावतार निषाद शिवसेना, हरीश कुमार कुर्रे आंबेडकराईट पाटी आफॅ इंडिया, अरूण कुमार बंजारा निर्दलीय, तिरीथ राम निर्दलीय, पदारथ लाल साहू निर्दलीय, परदेशी राम निर्दलीय, मनोज कुमार धुर्वे निर्दलीय, रामकुमार घृतलहरे निर्दलीय, ललित साहू निर्दलीय, सनतकुमार साहू निर्दलीय, सनतकुमार साहू (भुवन लाल साहू के पुत्र) निर्दलीय, संतोष कुमार साहू निर्दलीय तथा हीरासिंह कश्यप निर्दलीय शामिल है। इसी प्रकार मुंगेली विधानसभा क्षेत्र के लिए पुन्नूलाल मोहले भारतीय जनता पार्टी, राकेश पात्रे इंडियन नेशनल कांग्रेस, चन्द्रभान बारमते जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़, रामकुमार बंजारे गोंगपा, रामकुमार गंधर्व आम आदमी पार्टी, विकास खाण्डेकर आंबेडकराईट पार्टी आफॅ इंडिया, संतराम गेडारे निर्दलीय, तुलसीराम जांगड़े निर्दलीय, प्रमोद नारायण पाटले निर्दलीय, गोविन्द नट निर्दलीय शामिल हैं। इन सभी उम्मीदवारों को निर्वाचन कार्यालय से चुनाव निशान आवंटित कर गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो