scriptजयंती पर याद किए गए बाबा साहब, उत्कृष्ट प्रतिभाएं पुरस्कृत | Baba Saheb, remembered on the occasion of Jayanti, awarded excellent t | Patrika News

जयंती पर याद किए गए बाबा साहब, उत्कृष्ट प्रतिभाएं पुरस्कृत

locationमुंगेलीPublished: Apr 16, 2019 11:04:06 am

Submitted by:

BRIJESH YADAV

आयोजन: भारत रत्न डॉ. अम्बेडकर जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित

Baba Saheb, remembered on the occasion of Jayanti, awarded excellent t

जयंती पर याद किए गए बाबा साहब, उत्कृष्ट प्रतिभाएं पुरस्कृत

मुंगेली. डॉ. भीमराव अम्बेडकर शिक्षण संस्थान छत्तीसगढ़ द्वारा संचालित डॉ. भीमराव अम्बेडकर उच्च माध्यमिक आवासीय विद्यालय में भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 128वीं जयन्ती मनाई गई। प्रथम सत्र में संस्थान के पदाधिकारियों एवं अभिभावकों की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम की घोषणा तथा वर्षभर में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया। दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में अतिथियों के स्वागत के बाद परीक्षा प्रभारी द्वय रजनी बंजार व अनंद बघेल परीक्षा परिणाम घोषित किया। वहीं आशा दिवाकर ने शाला का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। केजी वन में तमन्ना नवरंग 72 प्रतिशत, केजी टू में खुशबू बांधड़े 88.7 प्रतिशत, पहली में रविन्द्रकुमार 97 प्रतिशत, दूसरी में दीपक साहू 96.6 प्रतिशत, तीसरी में चेतन साहू 98.6 प्रतिशत तथा चौथी में यमरिया कांत 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ अपने-अपने कक्षा में प्रथम स्थान पर रहे। इसी तरह कक्षा छठवीं में उमेश कुमार साहू 94.8 प्रतिशत, सातवीं में काजल साहू 92.8 प्रतिशत, नवमी में पवित्रकुमार बर्मन 95 प्रतिशत तथा कक्षा ग्यारहवीं में अंकलेश जोगांश 79.2 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम स्थान पर रहे। सभी को उपस्थित अतिथियों तथा अभिभावकों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इसके बाद वर्शभर में विद्यालय द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रबंध समिति द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक छत्रपाल डाहिरे को एक हजार रुपए का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो