scriptगणेश विसर्जन में डीजे साउंड पर प्रतिबंध | Ban on Ganesh immersion on DJ sound | Patrika News

गणेश विसर्जन में डीजे साउंड पर प्रतिबंध

locationमुंगेलीPublished: Sep 18, 2018 05:55:35 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

शांति समिति की बैठक में लिया गया निर्णय

mungeli

गणेश विसर्जन में डीजे साउंड पर प्रतिबंध

पथरिया. नगर शांति समिति की बैठक पथरिया थाना प्रभारी केशव नारायण आदित्य एवं नायाब तहसीलदार उइके ने ली। इस दौरान गणेश विसर्जन एव मोहर्रम को शांति पूर्ण मनाने का निर्णय लिया गया। इसी के साथ ही नगर में अव्यस्थित यातायात को व्यवस्थित करने के लिए विचार विमर्श किया गया।
बैठक में बस स्टैंड की अस्थाई व्यवस्था शारदा चौक रेस्ट हाउस के पास बसों के रूटों के अनुसार किया गया। नगर में बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए नगरवासियो ने बैठक में उपस्थित अधिकारिओं को शारदा चौक से लेकर पेट्रोल पंप तक गति अवरोधक बनाने का कहा, जिससे नगर में हो रही दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इसके साथ ही पूरे नगर में रोड से लगी हुई अस्थायी दुकानों को सडक़ से बाहर दुकान लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही पूरे नगर में अपने घरों और दुकानों के सामने सडक़ में जो गाडिय़ां खड़ी करते हैं। उनके ऊपर उचित कार्रवाई करने का फैसला लिया गया। पूरे नगर के मुख्य मार्गों पर पीली पट्टी लगाने का फैसला लिया गया। गणेश विसर्जन को पूरे नगर के सभी समितियों के पदाधिकारियों को बुला कर एक ही दिन में विसर्जन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष कुंज देवी कर्माकर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह छाबड़ा, निश्चल गुप्ता, पार्षद गण मनोज पांडेय, ओमू दीवान, गोपाल डडसेना, जसबीर छाबड़ा, लक्ष्मी सोनवानी, शंकर सोनी, राम बघेल, मनोज निषाद, सूरज राजगोंड, गयाराम डनसेना, एल्डरमेन गणेश सोनी, रामफल, हितेश डडसेना व मानु यादव सहित नागरिक व व्यापारी मौजूद रहे।
गणेशोत्सव से वातावरण हुआ भक्तिमय :खम्हरिया. क्षेत्र में गणपति बप्पा की धूम मची है। चौक, गली व मोहल्लों में उत्साह के साथ गणेशोत्सव मनाया जा रहा है। भव्य आयोजन के साथ विराजे विघ्नहर्ता के दर्शन के लिए भक्तों का तांता लगा रहता है। वहीं समितियों के द्वारा भजन कीर्तन सहित गीत संगीत के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। गणेशोत्सव को लेकर खम्हरिया, लुतरा, कुली, बिठकुला, मंडई, उनी, धनिया, कुकदा, परसाही, सोठी, उडांगी, खोंदरा, खांडा, गुड़ी व हिंडाडीह आदि ग्रामों में गजब की रौनक दिख रही है। सुबह शाम पूजा आरती से भक्तिमय सा वातावरण हो गया है। खम्हरिया में पूजा-अर्चना के दौरान पूर्व सरपंच शरद दुबे, संतोष कुमार पाटनवार, पवन साहू, जप सदस्य भागीरथी पोर्ते, रमन गोस्वामी, जकांछ युवा महासचिव ओम गोस्वामी व प्रमोद कुर्रे सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो