मुंगेली

सूबे में चौथी बार बनेगी भाजपा सरकार

मुंगेली व लोरमी में हुई सभा: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले

मुंगेलीNov 11, 2018 / 11:37 am

Amil Shrivas

सूबे में चौथी बार बनेगी भाजपा सरकार

मुंगेली. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को राज्य में भाजपा की चौथी बार सरकार बनाने का आह्वान किया। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि मंदिर के लिए भगवान राम की मूर्ति छत्तीसगढ़ से ही जाएगी। मुंगेली से भाजपा प्रत्याशी पुन्नू लाल मोहले के समर्थन में बीआर साव मैदान में शनिवार को आयोजित चुनावी सभा में भाजपा के स्टार प्रचार योगी ने कहा कि हमला करते हुए कहा कि लोग गलत राजनीति करने वाली कांग्रेस पार्टी को दरकिनार कर भाजपा के प्रत्याशी पुन्नू लाल मोहले को समर्थन दें। योगी आदित्यनाथ ने पुन्नूलाल मोहले से संसद भवन का नाता बताते हुए कहा कि मोहले सांसद हुआ करते थे, तब मैं भी सांसद था उस समय पुन्नूलाल मोहले को मैंने अक्सर अपने राज्य के विकास उन्नति के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर गम्भीरता पूर्वक प्रयास करते देखा है। योगी ने आमसभा में कहा किए छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज और उनके संस्कार गले लगाने योग्य हैं। समय- समय पर कुछ विदेशी घुसपैठिये विदेशी ताकते हमें तोडऩे अलग करने का प्रयास करती है, हमें एकजुट रहकर इन ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक मजबूत छत्तीसगढ़ का निर्माण करने की अपील की। आमसभा के मंच से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मंत्री पुन्नू लाल मोहले के पक्ष में वोट की मांग करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुझे छत्तीसगढ़ से बहुत लगाव है क्योंकि ये जगह भगवान श्री राम का ननिहाल है इसलिए अयोध्या राम मंदिर में श्री राम की प्रतिमा छत्तीसगढ़ से ही जाएगी। योगी ने लोरमी विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी जन सभा को संबोधित किया। मुंगेली में सभा के बाद योगी हेलीकाफ्टर से साजा कवर्धा के लिए उड़ गए।
चुनाव में राहुल को जनता की याद आती है: योगी
लोरमी. उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ योगी ने शनिवार को लोरमी के हाई स्कूल ग्राउण्ड में चुनावी सभा कर विधानसभा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में मत देने का आग्रह किया। उन्होंने उज्ज्वला योजना पर कहा कि आज करोड़ों से ज्यादा महिलाओं को धुंए से मुक्ति मिली है। छत्तीसगढ़ में डॉ.रमन सिंह के सरकार ने 30 लाख से ज्यादा महिलाओं को गैस चूल्हा बांटकर गरीब,आदिवासी महिलाओं का सम्मान किया है। मुख्यमंत्री रमन के राज में आज मुख्यमंत्री बिमारू राज्य से देश के सबसे प्रगतिशील राज्य में गिनती आ रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को आड़े हाथो लेते हुये कहा कि जब-जब चुनाव आती है , तभी राहुल बाबा को जनता की याद आते है। बाकी समय में वे अपने नानी के यहां इटली चले जाते है। उन्होने भाजपा प्रत्याशी तोखन साहू के द्वारा 5 वर्षो में कराये गये विकास कार्यो की जमकर सराहना की और कहा कि अगर क्षेत्र को ऐसा विधायक मिल जाये तो क्षेत्र की काया ही पलट जाती है। योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर बीजेपी की जीत का भरोसा जताया साथ ही उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ में राम मंदिर बना है, अब अयोध्या में भी राम मंदिर बनेगा, योगी ने कहा कि मैंने बार-बार कहा कि छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है, छत्तीसगढ़ वासियों ने इसे पूरा किया है, अब आयोध्या में भी संवैधानिक मर्यादाओं को ध्यान में रखते हुये काम आगे बढ़ेगा।

Home / Mungeli / सूबे में चौथी बार बनेगी भाजपा सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.