scriptनिर्वतमान नपं लोरमी अध्यक्ष व निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मारपीट | Chhattisgarh civic polls: Fight between candidates | Patrika News

निर्वतमान नपं लोरमी अध्यक्ष व निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मारपीट

locationमुंगेलीPublished: Dec 21, 2019 03:47:13 pm

Submitted by:

Murari Soni

Chhattisgarh civic polls: लोरमी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल दास के समर्थकों व निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई।

निर्वतमान नपं लोरमी अध्यक्ष व निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मारपीट

निर्वतमान नपं लोरमी अध्यक्ष व निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच मारपीट

लोरमी. लोरमी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 2 में निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल दास के समर्थकों व निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट में निर्दलीय प्रत्याशी सविता के पति थानुराम राम बघेल सहित उनके दो समर्थक घायल हो गए। निर्दलीय उम्मीदवार सविता थानुराम बघेल उसी वार्ड से पहले कांग्रेस की पार्षद थीं। इस बार कांग्रेस से पार्षद पद के लिए टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लडऩे का निर्णय लिया और दमदारी के साथ चुनाव में उतरीं। निर्दलीय उम्मीदवार सविता थानुराम बघेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री नैंसी शूटिंग छोड़ पहुंची मतदान करने

छत्तीसगढ़ी सिनेमा की एक्स्ट्रेस नैंसी तिवारी दिल्ली में अपने शूटिंग में व्यस्त होने के बाद भी वोट देने अपने गृह ग्राम मुंगेली पहुंचीं। उन्होंने राजेन्द्र वार्ड में मतदान किया। छत्तीसगढ़ स्टेट चीफ एन्टी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की सदस्य के साथ नैंसी एक शिक्षिका, कवयित्री, शायर, लेखिका, अभिनेत्री, एंकर, सिंगर और मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं। उन्होंने अब तक 6 किताबें लिखी हैं। कला व अभिनय क्षेत्र में उनकी उपलब्धियां कम नहीं हैं। वह अब तक 6 फिल्मों राजू दिलवाला, राजा भैया, अंधियार, सुंदर मोर छत्तीसगढ़, द ऑउट साइड सोल्जर्स और डेढ होशियार में काम कर चुकी हैं। उन्हें अब तक विद्यावाचस्पति उपाधि व छत्तीसगढ़ अवॉर्ड के साथ करीब 24 सम्मान व पुरस्कार मिल चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो