scriptमतदान केंद्रों पर होगा व्यापक इंतजाम बड़ी मात्रा में सुरक्षा बल की होगी तैनाती | chhattisgarh lok sabha election 2019 | Patrika News

मतदान केंद्रों पर होगा व्यापक इंतजाम बड़ी मात्रा में सुरक्षा बल की होगी तैनाती

locationमुंगेलीPublished: Apr 22, 2019 10:54:23 am

Submitted by:

Murari Soni

लोकसभा चुनाव: जिले में बनाए गए 581 सामान्य एवं 81 संवेदनशील मतदान केंद्र

chhattisgarh lok sabha election 2019

मतदान केंद्रों पर होगा व्यापक इंतजाम बड़ी मात्रा में सुरक्षा बल की होगी तैनाती

मुंगेली. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने शनिवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में मीडिया प्रतिनिधियों को लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारी एवं व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में लोकसभा निर्वाचन सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम के साथ सुरक्षा बल की तैनाती होगी। उन्होंने बताया कि 5 लाख 27 हजार 359 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 4837 दिव्यांग मतदाता शामिल हंै। इनके लिए 662 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें 581 सामान्य एवं 81 संवेदनशील मतदान केंद्र शामिल है। तीसरे चरण में लोकसभा निर्वाचन हेतु 23 अप्रैल को सबेरे 7 बजे से सायं 5 बजे तक वोट डाले जायेंगे।
कलेक्टर डॉ. भुरे ने बताया कि जिले में 25 आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत 3080 बैनर पोस्टर हटाये गये। लोकसभा निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 56 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किये गये हंै। 25 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की सुविधा रहेगी। लोकसभा निर्वाचन संपन्न कराने के लिए 2 बैलेट यूनिट की आवश्यकता होगी। हर मतदान केंद्रों में 4 मशीन रखे जायेंगे। लोकसभा निर्वाचन हेतु आवश्यक मतदान सामाग्री प्राप्त हो चुकी है। मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान दलों में 2700 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। दो-दो घंटे के अंतराल में मतदान की जानकारी दी जायेगी।
पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन हेतु 4 हजार सुरक्षा बल की तैनाती होगी। मुंगेली जिले में 6 कंपनी के अद्र्धसैनिक बल आयेंगे। उन्होंने बताया कि 60 सेक्टर अधिकारियों के साथ एक गार्ड दिये जायेंगे। इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिले में लोकसभा निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण- डॉ. भुरे
मुंगेली. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। ग्राम चातरखार स्थित शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में मतदान सामाग्री वितरण के लिए विधानसभा मुंगेली और लोरमी के लिए
पृथक-पृथक 16-16 काउंटर बनाया गया है।
उन्होंने बताया कि कृषि महाविद्यालय परिसर से बाहर मैदान में वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों में शौचालय, पेयजल, छाया, रैम्प की व्यवस्था की गई है। कलेक्टर ने सामाग्री वितरण से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों एवं सेक्टर अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। आने-जाने के लिए के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिये। समस्त मतदान दलों, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार में मतदान सामाग्री का वितरण किया जाएगा।
6 कंपनियों के अद्र्धसैनिक बल किए जाएंगे तैनात
लोकसभा निर्वाचन हेतु जिले में 4 हजार सुरक्षा बल तैनात किया गया है। लोकसभा निर्वाचन सुव्यवस्थित शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न संपन्न कराने के लिए मुंगेली जिले में 6 कंपनियों के अद्र्धसैनिक बल द्वारा जिला मुख्यालय मुंगेली, विकासखण्ड लोरमी एवं पथरिया में फ्लैग मार्च किया गया। 60 सेक्टर अधिकारियों के साथ एक गार्ड दिये जायेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो