scriptकलेक्टर ने की लोकसभा निर्वाचन तैयारी की समीक्षा | Collector's Lok Sabha election preparation review | Patrika News
मुंगेली

कलेक्टर ने की लोकसभा निर्वाचन तैयारी की समीक्षा

नोडल अफसरों को दिए निर्देश

मुंगेलीApr 17, 2019 / 10:22 am

BRIJESH YADAV

Collector's Lok Sabha election preparation review

कलेक्टर ने की लोकसभा निर्वाचन तैयारी की समीक्षा

मुंगेली. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने पुलिस अधीक्षक सीडी टंडन के साथ मंगलवार को चातरखार स्थित शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर में निर्वाचन कार्य से जुड़े नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर लोकसभा निर्वाचन 2019 तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने सी टाप एप, सी विजिल, माकपोल, टाकिंग, मतदान सामाग्री वितरण एवं वापसी एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल की तैनाती के संबंध में नोडल अधिकारियों से चर्चा की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। लोकसभा निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों के टू व्हीलर एवं फोर व्हीलर वाहनों के लिए शासकीय कृषि महाविद्यालय के बाहर पार्किंग व्यवस्था रहेगी। कलेक्टर डॉ. भुरे ने सी टाप के नोडल अधिकारी को नक्शा बनाने एवं सुविधा केंद्र के नोडल अधिकारी डीआईओ को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी को फ्लैक्स बनवाने हेतु निर्देश दिये। शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय परिसर की साफ-सफाई हेतु नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये गये। बैठक में डाकमतपत्र (ईडीसी) हेतु प्रपत्र वितरण के लिए नोडल अधिकारी को निर्देशित किया गया। लोकसभा निर्वाचन में 50 माइक्रो ऑब्जर्वरों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिसमें 8 रिजर्व रहेंगे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली अमित गुप्ता, एसडीएम लोरमी सीएस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर द्वय आरके तम्बोली, आरआर चुरेंद्र सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Home / Mungeli / कलेक्टर ने की लोकसभा निर्वाचन तैयारी की समीक्षा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो