script

कांग्रेसियों के आह्वान पर बंद को मिला समर्थन, व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें

locationमुंगेलीPublished: Sep 11, 2018 06:21:46 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि को लेकर दिखा आक्रोश

Mungeli

कांग्रेसियों के आह्वान पर बंद को मिला समर्थन, व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें

मुंगेली. पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों और भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। महंगाई के विरोध में देशव्यापी बंद को नगर में भी अच्छी खासी प्रतिक्रिया देखने को मिली।
ज्ञात हो कि महंगाई और पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस ने पूरे भारत बंद का आह्वान किया था। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आत्मा सिंह क्षत्रिय के नेतृत्व में पूरे नगर में पदाधिकारियों व कार्यकताओं द्वारा पूरे व्यापारिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की गई जिसे समर्थन भी मिला और नगर में बंद का असर दिया। कांंग्रेस कार्यकर्ता लगातर व्यापारियों से अपनी प्रतिष्ठानों को बंद रखने के लिए निवेदन करते रहे। बैंक, मेडिकल, सरकारी संस्थाओं व हॉस्पिटल जैसे जरूरी प्रतिष्ठानों को छोड़कर लगभग सभी ने अपना सहयोग और समर्थन दिया। बंद को चेम्बर ऑफ कॉमर्स का समर्थन मिला, जिसके कारण देर दोपहर तक अधिकांश प्रतिष्ठान बंद रहे। इस दौरान वैसे तो कही किसी प्रकार का विवाद या अप्रिय घटना नहीं हुई। वहीं नगर निरीक्षक आशीष अरोरा के निर्देशन में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रही। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने बैलगाड़ी को सजवा के पूरे नगर का भ्रमण किया, जिसका मकसद सांकेतिक रूप से दर्शाना था कि महंगाई के चलते अब गाडिय़ों को छोड़कर वापस बैलगाड़ी में आना पड़ेगा। बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
सरगांव नगर में दिखा बंद का असर-सरगांव. डीजल, पेट्रोल में मूल्यवृद्धि को लेकर कांग्रेस के भारत बन्द के आह्वान सरगांव नगर पूरी तरह बंद रहा। कांग्रेसी मविन्दर पाल सिंह, राजीव तिवारी, एजाज अहमद व सुनील यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं पूर्व जिलाअ ध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला द्वारा बस स्टैंड मे सभी व्यापारियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस दौराना राजीव तिवारी, एजाज अहमद, मविन्द पाल, सुनील यादव, खिलावन साहू, अंबालिका साहू, इंदिरा उदयभान साहू, प्यारे साहू, बन्धु निर्मलकर, नरेन्द्र वर्मा, आमिर अहमद आदि मौजूद रहे।
पथरिया. मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस के बंद के आह्वान पर सोमवार को नगर की दुकानें बंद रहीं। कांग्रेसियों ने गैस सिलेन्डर को अपने कंधों पर रखकर उसकी शव यात्रा निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष नेतराम साहू, राजा ठाकुर, घनश्याम वर्मा, ग्वालदास अंनत, राजेन्द्र गेंदले, विनोद साहू, विश्वनाथ सोनवानी, प्रेम भार्गव, तुलसी सोनवानी, सलमान, पिलेश्वर वर्मा, समपुरण घृतलहरे व मुकेश मिरी आदि मौजूद रहे।
भीषम राजपुत ् धर्मेन्द्र श्रीवास ् जितेन्द्र श्रीवास ् अभिषेक यादव ् छोटु जायसवाल ् अकास दिवाकर ् अनिल साहु ् एवं कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ता बडी संख्या मे उपस्थित रहे ।
अंचल में कांग्रेस के बंद का दिखा असर-खम्हरिया. महंगाई के विरोध कांग्रेसियों ने रैली निकाल कर सभी व्यापारियों एवं दुकानदारों से हाथ जोड़कर दुकान बंद करने का आग्रह किया। खम्हरिया में बंद का व्यापक असर दिखा। इस दौरान दुबे सिंह कश्यप, शरद दुबे, जलील अहमद, संरपच संतोष भोई, अशोक सुर्यवंशी, पप्पू साहू, भागीरथी पोर्ते, नूर मोहम्मद, रामस्नेही, कमल, ईश्वर पाटनवार, प्रमोद जयसवाल, हेमंत जयसवाल, दुर्गा तिवारी, अमिर विरानी, राहुल सोनवानी राजू सुर्यवंशीएशेषनारायण साहूएनंदकुमार साहू एलच्छी वर्माए लच्छी यादवएजितेन्द्र ठाकुरए अनिल यादवए जयप्रकाश खरेएपदुम रात्रेए भोजएपीयूषए बजरंगए दिलीपए विरेन्द्रए प्रमील मानिकपुरीए लक्ष्मणएआदि कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे
करगीरोड कोटा. मूल्यवृद्धि के विरोध में कांग्रेस के आह्वान पर सोमवार को कोटा नगर में व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी। वहीं कांग्रेसियों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अरुण त्रिवेदी, संतोष गुप्ता, रामफल बिंझवार, आदित्य दीक्षित, सुरेश चौहान, प्रकाश जायसवाल, संतोष मिश्रा, कुलवंत सिंह, देवेन्द्र कश्यप, हासिम अली, आनंद तिवारी, सोनू पांडेय, हरीश नामदेव, प्रतीक त्रिवेदी, दिलीप श्रीवास, विजय सारथी व विनय ठाकुर छोटू उपाध्याय, प्रेम तिवारी विशेष गुप्ता माया मिश्रा एवं बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे

ट्रेंडिंग वीडियो