scriptमाइक्रो ऑब्जर्वरों को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण, शांतिपूर्ण मतगणना कराने पर ज़ोर ! | Counting of votes training given to micro observers | Patrika News

माइक्रो ऑब्जर्वरों को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण, शांतिपूर्ण मतगणना कराने पर ज़ोर !

locationमुंगेलीPublished: May 21, 2019 09:45:23 am

Submitted by:

Amil Shrivas

प्रशिक्षण: २३ मई को मतगणना कराने की तैयारी

Micro observer

माइक्रो ऑब्जर्वरों को दिया गया मतगणना का प्रशिक्षण, शांतिपूर्ण मतगणना कराने पर ज़ोर !

मुंगेली. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतगणना कार्य सुव्यवस्थित, शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए आज सोमवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में माइक्रो ऑब्जर्वरों को मतगणना संबंधी कार्यों बारीकी से प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश नशीने ने कहा कि मतगणना निर्वाचन प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण अंग है। प्रत्येक कर्मचारी को निष्पक्ष एवं अनुशासित होकर मतगणना का कार्य पूर्ण करना है। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स मोहन उपाध्याय ने बताया कि बिलासपुर लोकसभा के अंतर्गत मुंगेली जिले के दो विधानसभा लोरमी 26 एवं मुंगेली 27 का मतगणना शासकीय कृषि अभियांत्रिकी एवं तकनीकी महाविद्यालय चातरखार में 23 मई 2019 को प्रात: 8 बजे से किया जायेगा। मतगणना 14-14 टेबलों में किया जायेगा। जो कि मुंगेली में 21 चक्रों में एवं लोरमी में 19 चक्रो में पूर्ण होगी। मतगणना के दौरान मोबाइल पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक विधानसभा के 5-5 वीवीपैट पर्ची की गणना की जाएगी। मतगणना कक्ष में पुलिस अधिकारी प्रवेश नहीं कर सकेंगे। निर्वाचन आयोग के द्वारा नियुक्त गणना प्रेक्षक के द्वारा मतगणना के प्रक्रिया पर नजर रखी जायेगी। साथ ही माइक्रो ऑब्जर्वर प्रत्येक टेबल में मतगणना की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे। उम्मीदवार को मतगणना कक्ष तक जाने की अनुमति रहेगी। सभी चक्रों के पूर्ण होने के पश्चात प्रत्येक विधानसभा के 5-5 वीवीपैट पर्ची की गणना की जायेगी। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी पुष्पलता ध्रुव, एसएनजी कालेज के प्राचार्य रजत दवे, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ. आईपी यादव, जयमंगल सिंह ध्रुव, वीपी सिंह, पीसी दिव्य सहित माइक्रो ऑब्जर्वर उपस्थित थे।
मतगणना कार्य की तैयारियों के बारे में कलेक्टर ने ली जानकारी, दिए निर्देश
मुंगेली. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सोमवार को कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतगणना तैयारी के संबंध में अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतगणना कार्य सुव्यवस्थित संपन्न करायें। शासकीय कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय चातरखार परिसर के बाहर एवं अंदर साफ-सफाई हेतु मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये। मतगणना स्थल में पेयजल व्यवस्था के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को निर्देश दिये। कलेक्टर ने प्रेक्षक कक्ष एवं मीडिया सेंटर में टीवी लगाने विद्युत विभाग के एएनएम को निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वरों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, एसडीएम मुंगेली श्री अमित गुप्ता, एसडीएम पथरिया डॉ. आराध्या कमार, एसडीएम लोरमी श्री सीएस ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री आरके तम्बोली, श्री आरआर चुरेंद्र, श्रीमती अनुराधा अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो