scriptऋण माफी से होगा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार- डॉ. भुरे | Debt waiver will improve farmers' economic condition - Dr. Bhure | Patrika News

ऋण माफी से होगा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार- डॉ. भुरे

locationमुंगेलीPublished: Jul 29, 2019 11:34:51 am

Submitted by:

Murari Soni

कार्यक्रम: किसानों को दी गई विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी

Debt waiver will improve farmers' economic condition - Dr. Bhure

ऋण माफी से होगा किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार- डॉ. भुरे

मुंगेली. राज्य शासन की मंशा के अनुरूप जिले में कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में विकास खण्ड मुंगेली के सेवा सहकारी समिति लालाकापा में ऋण माफी तिहार का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा किसानों का कर्ज माफ किया गया है। ऋण माफी से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। उन्होंने ग्रामीणों से ग्राम पंचायत सचिव, पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी की कामकाज के संबंध में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि पटवारी, सचिव, ग्राम सेवक का काम अच्छा है।
कलेक्टर ने किसानों से नामांतरण, बंटवारा प्रकरण के निपटारे, राशनकार्ड नवीनीकरण, खाद बीज उपलब्धता की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि किसी प्रकार कोई समस्या नहीं है। लोगों की मांग पर ग्राम लछनपुर में ट्रांसफार्मर लगाने, खैरवार में ट्रांसफार्मर सुधारने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये गये। जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के शाखा प्रबंधक श्री देवांगन ने बताया कि लालाकापा सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत 253 किसानों के एक करोड़ 61 लाख 98 हजार कर्ज माफी किया गया है, जिसमें कालातीत और डिफाल्टर कृषक भी शामिल हैं। किसानों को अधिक से अधिक फसल बीमा कराने समझाइश दी गई। किसान 800 या 900 प्रीमियम राशि जमा कर बीमा करा सकते हंै। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य उर्मिला यादव, ग्राम पंचायत सरपंच पंकज सिंह, समिति अध्यक्ष पुखराज सिंह, उपाध्यक्ष संतोष ध्रुव, कौशल क्षत्रिय, सहायक पंजीयक सीएस जायसवाल, सहायक खाद्य अधिकारी एसके मिश्रा, नोडल अधिकारी एसडी मानिकपुरी, जिला विपणन अधिकारी गजेंद्र राठौर, नायब तहसीलदार शालिनी तिवारी व पुलकित साहू आदि उपस्थित थे।
चकरभाठा एवं बरेला में भी ऋण माफी तिहार
मुंगेली. जिले के विकासखण्ड मुंगेली के सेवा सहकारी समिति चकरभाठा में कृषक ऋण माफी तिहार का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कांग्रेस के आत्मा सिंह क्षत्रिय ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को ऋण माफी का तोहफा दिया है। ताकि किसानों की माली हालत में सुधार आ सके। कार्यक्रम को राकेश पात्रे, जिला पंचायत सदस्य लोकराम साहू एवं रूपलाल कोसरे ने भी संबोधित किया। वहीं अर्जुन तिवारी ने सेवा सहकारी समिति बरेला में आयोजित ऋण माफी तिहार में किसानों को संबोधित किया। इस दौरान किसानों को ऋण माफी का प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर डॉ. रामकुमार साहू, देवेंद्र वैष्णव, लखन साहू, जनपद पंचायत मुंगेली के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरएस नायक, पंचायत इंस्पेक्टर पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, समिति के शाखा प्रबंधक, सोसायटी के अध्यक्ष, सदस्य तथा कृषकगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
डोंगरिया में कृषि चौपाल आयोजित
मुंगेली. जिले के विकासखण्ड लोरमी के सेवा सहकारी समिति डोंगरिया में ऋण माफी तिहार एवं कृषि चौपाल का आयोजन किया गया। कृषि चौपाल में कृषि विभाग के परियोजना अधिकारी ने विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम में राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सीएस ठाकुर, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कश्यप, तहसीलदार अविनाश सिंह ठाकुर, महिला एवं बाल विकास के परियोजना अधिकारी, सहकारिता विस्तार अधिकारी, सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष चंदर सिंह ध्रुव, योगेंद्र कुमार, रामनाथ साहू, रमेश पाण्डेय व बहोरिक जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में किसान और ग्रामीणजन उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो