scriptदिव्यांगता को पीछे छोड़ प्रतिभागियों ने लगाई आगे की दौड़ | Disability left behind by participants to race ahead | Patrika News

दिव्यांगता को पीछे छोड़ प्रतिभागियों ने लगाई आगे की दौड़

locationमुंगेलीPublished: Dec 06, 2018 12:06:56 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

विश्व दिव्यांग दिवस: खेलकूद का आयोजन

Mungeli

दिव्यांगता को पीछे छोड़ प्रतिभागियों ने लगाई आगे की दौड़

मुंगेली. राजीव गांधी शिक्षा मिशन (सर्व शिक्षा अभियान) एवं समाज कल्याण विभाग मुंगेली के सहयोग से समावेशी शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांगता को शिक्षा की मुख्य धारा में बनाए रखने एवं शैक्षिक उपलब्धि को बाधा मुक्त करने के लिए प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर मुंगेली जिले के तीनों मुंगेली, लोरमी, पथरिया में 6 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विकासखण्ड लोरमी में दिव्यांग बच्चों के लिए रंगोली, ड्राइंग प्रतियोगिता, कुर्सी दौड़ , 100 मीटर दौड़ में जूनियर एवं सीनियर अलग-अलग, मोती के दोने चुनने, मटका फोड़ प्रतियोगिता क्रमश: ये दोनो प्रतियोगिताएं दृष्टिबाधित बालकों के लिए आयोजित की गई थी। सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों का प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में बीईओ पीडी ओगरे, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक अशोक यादव, समावेशी शिक्षा प्रभारी लक्ष्मी चौधरी, प्राथमिक शाला राम्हेपुर लोरमी की प्रधान पाठिका रेखा शर्मा, शिक्षक बसंत पटेल, सुभाषनी, मोतिमा साहू, अनिल सोनी, प्रभावती राजपूत, मंजू तिवारी, सुषमा पाण्डेय, तोखराम साहू, होरीलाल साहू, निलेश कुमार, बद्रीप्रसाद श्रीवास, पालक एवं उनके बच्चें उपस्थित रहें।
विकासखण्ड पथरिया में दिव्यांग बच्चों के लिए 25 मीटर दौड़, 50 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, चित्रकला, रंगोली, मटका फोड़, गायन, नृत्य प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। प्रतिभागी समस्त बच्चों को सहभागिता पुरस्कार तथा विजेताओं को पुरस्कार जनपद पथरिया सीईओ कुमार सिंह, सीएमओ रमेश तिवारी, एबीईओ रविपाल राठौर, विकासखण्ड समन्वयक एस.के. उपाध्याय, खेलकूद प्रतियोगिता में अशोक यादव, खेल शिक्षक शासकीय शाला सिलतरा के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। समावेशी शिक्षा स्त्रोत व्यक्ति प्रिया यादव, संकुल समन्वयक पडिय़ाईन उत्तम सिंह सोलंकी, संकुल समन्वयक हिन्छापुरी कोमल गायकवाड़ एवं शिक्षक उपस्थित रहें।
विकासखण्ड मुंगेली में खेलकूद, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन पं. शिवकुमार पाठक सभाकक्ष बीआरसाव स्कूल मुंगेली में किया गया। इसमें दिव्यांग बच्चों के क्षमता विकास एवं चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें और ऐसे दिव्यांग बच्चों का सर्वांगीण विकास करते हुए समाज के मुख्य धारा में सम्मिलित हो सकें। दिव्यांग बच्चों के लिए 50 मीटर ट्रायसायकल दौड़, 50 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़, साफ्ट बालथरो, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़, एकल नृत्य, समूह नृत्य का आयोजन कराया गया। खेलकूद प्रतियोगिता शास.उच्च. माध्य. शाला चकरभाठा, शास.उच्च. माध्य. कन्या शाला मुंगेली, शास.उच्च. माध्य. शाला दाऊपारा मुंगेली में आयोजन किया गया। प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रत्येक प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम में जिला मिशन समन्वयक एसके. अम्बष्ट, सहायक जिला परियोजना समन्वयक पीसी दिव्य, सहायक जिला परियोजना समन्वयक (समावेशी शिक्षा प्रभारी) ए.के. कश्यप, सहायक जिला परियोजना समन्वयक व्ही.पी. सिंह, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक डीसी डाहिरे, विकासखण्ड समावेशी शिक्षा प्रभारी संजीव सक्सेना समस्त शिक्षक, शिक्षिकाएं, अधिकारी, कर्मचारी एवं पालकगण उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो