scriptभाजपाइयों ने की तैयारियों पर चर्चा, इन मुद्दों को लेकर हुयी बैठक | Discussing the preparations of the Bhajapaiyo | Patrika News

भाजपाइयों ने की तैयारियों पर चर्चा, इन मुद्दों को लेकर हुयी बैठक

locationमुंगेलीPublished: Sep 02, 2018 02:10:30 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

मुख्यमंत्री की विकास यात्रा की तैयारी….

mungeli bjp

भाजपाइयों ने की तैयारियों पर चर्चा, इन मुद्दों को लेकर हुयी बैठक

तखतपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की 5 सितम्बर को आयोजित विकास यात्रा को लेकर भाजपा कार्यालय में तैयारी बैठक हुई, जिसमें क्षेत्रीय विधायक राजू सिंह क्षत्री, गृह निर्माण मंडल आयोग अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सवन्नी व भाजपा जिला अध्यक्ष रजनीश सिंह प्रमुख रूप से शामिल हुए।
विधायक क्षत्री ने कहा कि मुझे अपने कार्यकर्ताओं की काबिलियत व क्षमता पर पूरा भरोसा है कि वे विकास यात्रा को पूर्व की भांति ही नहीं बल्कि उससे भी ज्यादा सफल बनाते हुए 1 लाख लोगों की उपस्थिति दर्ज कराएंगे। विकास यात्रा संभागीय प्रभारी भूपेंद्र सिंह सवन्नी ने कहा कि मुख्यमंत्री तो हमेशा विकास की सौगात देते आए हैं। हमे उनके स्वागत में पारंपरिक ढंग से कुछ इस तरह की प्रस्तुति देना है। उन्होंने संगठन कार्यक्रमों के प्रगति की जानकारी लेते हुए आगामी विधानसभा को लेकर भी कार्यकर्ताओ को रिचार्ज किया। जिलाध्यक्ष रजनीश सिंह ने संगठन कार्य को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में स्वागत भाषण तखतपुर मण्डल अध्यक्ष त्रेतानाथ पाण्डेय एवं आभार प्रदर्शन सकरी मण्डल अध्यक्ष रवि मेंहर ने किया। कार्यक्रम का संचालन पार्षद बंशी पांडेय ने किया। इस अवसर पर छोटेलाल कौशिक, शैलेन्द्र सिंह, श्रीमती सुनिता क्षत्री, भागवत प्रसाद पाण्डेय, राजेश तिवारी, देवी लाल साहू, ईश्वर देवांगन, विश्वनाथ यादव, नरेन्द्र कोसले, हनी पाण्डेय, बृजपाल सिंह हुरा, कृष्ण कुमार साहू, मुकेश ताम्रकार, गुलजीत खुराना, विक्रम ठाकुर, श्याम सुन्दर कश्यप, प्रमोद कौशिक, अजय यादव, आयुश ठाकुर, मोनू सेमर, नयन लाल साहू, सूरज देवांगन, दिलीप तोलानी, विनोद डडसेना, लल्लन शुक्ला, सुरेश पाण्डेंय, संदीप साहू विक्रम कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इस बार प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की सरकार
तखतपुर. छत्तीसगढ़ स्क्रीनिंग समिति के सदस्य रोहित चौधरी व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. रोहित यादव, जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष विजय केशरवनी गुरुवार की शाम 5 बजे तखतपुर पहुंचे, जहां कांग्रेस प्रदेश सचिव आशीष सिंह ठाकुर के नेतृत्व में भव्य रूप से स्वागत किया गया। अभी कांग्रेस सभी जिलों में स्क्रीनिंग समिति के सदस्यों के बारे में पार्टी कार्यकर्ताओं से अगामी चुनाव को लेकर प्रत्याशी के बारे में जानकारी जुटा रही है।
तखतपुर नगर में आशीष सिंह ठाकुर द्वारा सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भव्य रूप से अतिश बाजी करते हुए उनका स्वागत किया गया। वहीं आशीष सिंह ठाकुर ने कहा कि तखतपुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपने उच्च स्तर पर बैठे पार्टी के नेताओं पर पूरा भरोसा है कि इस बार उनके नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनेगी। तखतपुर विधानसभा को भी कांग्रेस की झोली में डालने के लिए कार्यकता तत्पर हैं। इस अवसर पर सुनील शुक्ला, मुन्ना श्रीवास, अवदेश शुक्ला, संदीप खाण्डे, गरीबा यादव, मुंकीम अंसारी, मोहित सिंह राजपूत, अभिषेक पाण्डेय, लक्ष्मी यादव, हेमंत कश्यप, अजमत नट्टू जायसी, अभय कौशिक, रंजीत लहरे, योगेश गंधर्व, राजू ठाकुर, शिवनाथ देवांगन, बबलू गुप्ता, शैलेन्द्र आहूजा, पवन पाण्डेय व मनीष राजपूत आदि मौजूद रहे।
रमेश यदु बने कार्यकारी अध्यक्ष रतनपुर. छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ की बैठक विगत दिनों भामाशाह भवन रायपुर में सम्पन्न हुई। सर्वसम्मति से कार्यकारिणी गठित कर नवनियुक्त पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया।

विदित हो कि बीते ३० अगस्त को छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष विपिन साहू की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस दौरान बतौर संरक्षक सेवानिवृत्त आईएएस बीपीएस नेताम, एनएस मंडावी, एलएल कोसले, सोहन पोटाई (पूर्व सांसद) व रामचंद्र पटेल को मनोनीत किया गया। नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष रमेश यदु ने संगठन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि नशामुक्त समाज का निर्माण प्रथम उद्देश्य है। किसानों के हित में श्वेत क्रांति व हरित क्रांति को बढ़ावा देते हुए समाज में समरसता स्थापित किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो