दिखाने के लिए पौधे न लगाएं उतने ही रोपें जितने संवार पाएं
पौधरोपण: कलेक्टर ने मुक्तिधाम में लगाए पौधे और कहा

लोरमी. अगर समर्पण भाव के साथ कोई भी पौधा लगाकर, उसकी देखरेख की जाए तो वह जरूर जीवित रहता है। हमें उतने ही पौधा लगाना चाहिए, जितने की देखभाल हम कर पाएं। ये बातें कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मुक्तिधाम लोरमी में पौधरोपण कार्यक्रम में कही।
इससे पहले कलेक्टर डॉ. भुरे ने मुक्तिधाम में स्वच्छता टीम के द्वारा किए जा रहे कार्यों का अवलोकन कर उनकी तारीफ की। उन्होंने कहा कि मनियारी नदी के उत्थान के लिए मुख्यमंत्री से चर्चा करके प्रोजेक्ट लाने का प्रयास भी करेंगे। इस दौरान कलेक्टर भूरे ने नगर के जैविक खाद निर्माण स्थल गांधीडीह, जनपद पंचायत परिसर, लोरमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुक्तिधाम लोरमी सहित विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण करके हरियर छत्तीसगढ़, हरियर लोरमी अभियान की शुरुआत की। स्वच्छता टीम ने जिला कलेक्टर डॉ. भुरे, गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में एक पौधा पूर्वजों के नाम अभियान की शुरुआत की गई। इसी तारतम्य में जिला कलेक्टर डॉ. भुरे ने मुक्तिधाम प्रांगण में बरगद, पीपल व नीम के पौधे संयुक्त रूप से लगाए। जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह के द्वारा आंवला के पौधा लगाया गया। मुक्तिधाम स्वच्छता टीम के द्वारा किए गए पिछले व आगामी किए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना बनाकर कलेक्टर को सौंपा गया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, एसडीएम सीसी ठाकुर, सीईएमओ संतोष विश्वकर्मा, अविश यादव, मनीष त्रिपाठी, सागर सिंह बैस, रवि शर्मा, संजय त्रिपाठी, राकेश तिवारी, सोनू चंद्राकर, जवाहर दिवाकर, राकेश छाबड़ा, नितेश पाठक, महेंद्र खत्री, घनश्याम खत्री, राकेश ठाकुर, प्रशांत शर्मा, संदीप सिंह ठाकुर, सौरभ दुबे, विश्वास दुबे, योगेश मौर्य, नीरज अग्रवाल, अनिल सलूजा, विजय खत्री, हरिकिशन खत्री, मनोज त्रिपाठी व अकत ध्रुव उपस्थित रहे।
कलेक्टर को उपहार में दिया गया गुलमोहर का पौधा:
पौधरोपण कार्यक्रम समाप्त होने के बाद मुक्तिधाम स्वच्छता टीम ने कलेक्टर डॉ. भुरे को गुलमोहर का पौधा उपहार स्वरूप प्रदान किया। जिसे वे स्वीकार करते हुए अपने साथ ले गए।
अब पाइए अपने शहर ( Mungeli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज