scriptअंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है शिक्षक | Educator moves from darkness to light | Patrika News

अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है शिक्षक

locationमुंगेलीPublished: Sep 08, 2018 12:45:19 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

शिक्षक सम्मान समारोह

mungeli

अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है शिक्षक

लोरमी. शिक्षक एक ऐसा प्राणी है, जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। पूरे संसार में शिक्षा ही समाज की धुरी है। शिक्षा के बिना न तो राष्ट्र का निर्माण होगा और न ही समाज को निर्माण होगा। शिक्षक समाज में प्रहरी बनकर अंधकार मय जीवन से प्रकाश मय जीवन गढ़ता है। उक्त बातें पूर्व विधायक ठाकुर धर्मजीत सिंह ने ग्राम डिंडौरी स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस हायरसेकंडरी स्कूल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में कही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना व डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ।
समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षकों का भी सम्मान किया गया। वहीं स्कूली बच्चों ने अपने शिक्षकों का सम्मान किया। साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व जनपद सदस्य श्याम सुंदर शांडिल्य ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य व स्कूल समिति अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने किया। तत्पश्चात अतिथियों द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक एएम खान, बलदेव प्रसाद तिवारी, डीआर कैवर्त, पारथ पटेल, प्रेमदास भास्कर का शाल व श्रीफल से सम्मान किया गया। पूर्व विधायक सिंह ने बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए 10 हजार रुपए। विशिष्ट अतिथि शांडिल्य ने कहा कि शिक्षक कभी रिटायर्ड नहीं होते उनके ज्ञान उपदेश सदैव समाज को जागृत करने का कार्य करते हैं। उन पर अमल करनी चाहिये। उन्होंनेे मंच से प्रस्तावित ब्लाक डिंडौरी के ग्राम राम्हेपुर एन में बच्चों के हित में कृषि महाविद्यालय खोलने की मांग की। साथ ही बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्साहवर्धन के लिए 2 हजार रुपए दिये। रिटायर्ड शिक्षक एएम खान ने अपने अनुभव रखे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक छत्रपाल साहू ने तथा आभार स्कूल समिति अध्यक्ष राजकुमार ठाकुर ने किया।
कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधी राजेंद्र साहू, उपसरपंच अनुसुईया जयप्रकाश, स्कूल समिति उपाध्यक्ष शखरूत खान, सचिव टेकराम पटेल, कोषाध्यक्ष सुरेश केशरवानी, सदस्य सुभाष शर्मा, कल्याण सिंह मार्को, प्राचार्य जेएल साहू, भुवन सेन, जनपद सदस्य राजेश शुक्ला, अविश यादव, मनीष त्रिपाठी, साजिद खान, राकेश छाबड़ा, रिखिराम पटेल, लालजी यादव, मुन्ना पटेल, ओंकार शांडिल्य, बबलू ठाकुर, सरीफ बेग, खेलन, श्याम, लल्ला प्रधान, फत्ते पटेल, महावीर राजपूत, नोहर पंडित, जयपाल, रतिराम यादव, हरि ठाकुर, मयाराम कोलाम, खेलन, बुधवा भास्कर, सुशील तिवारी, पदमा सिरसो, रामरतन पाटले, जगन्नाथ पटेल आदि उपस्थित रहे।
छात्रावास में मनाया गया शिक्षक दिवस: लोरमी. नगर के बालक छात्रावास में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णनन व मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। अधीक्षक डीएल भास्कर के द्वारा डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालकर उनको याद किया गया। उन्होंने बताया कि सर्वपल्ली जी का जन्मदिवस है हम उन्हीं के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर छात्र धनसाय मोहले, राजकुमार काठले, राकेश दिवाकर, बजरंग बंजारा, कृष्णपाल, जगदेव सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो