मुंगेली

उत्कृष्ट सेल्फी पर मिलेगा पुरस्कार

हर मतदान केन्द्र पर बनाया जाएगा सेल्फी जोन

मुंगेलीNov 10, 2018 / 11:08 am

Amil Shrivas

उत्कृष्ट सेल्फी पर मिलेगा पुरस्कार

मुंगेली. छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान मतदाताओं को प्रोत्साहित करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने हर मतदान केन्द्र पर ‘सेल्फी जोन’ बनाया जाएगा। वोटर सेल्फी जोन के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र के बाहर करीब चार से पांच फीट की ऊंचाई पर 20गुणे30 इंच की साइज का आकर्षक पोस्टर लगाया जाएगा। मतदाता मतदान के पहले या बाद में इस पोस्टर के सामने खड़े होकर अपनी सेल्फी ले सकते हैं।
मतदान केन्द्र में ली गई सेल्फी को मतदाता ईपिक नम्बर और विधानसभा क्षेत्र के नाम के साथ अपने फेसबुक या ट्विटर पर छत्तीसगढ़ वोट्स के साथ ञ्चष्द्गशष्टद्धद्धड्डह्लह्लद्बह्यद्दड्डह्म्द्ध को टैग करें। साथ ही वे अपनी सेल्फी को ष्द्दद्गद्यद्गष्ह्लद्बशठ्ठह्यद्गद्यद्घद्बद्ग ष्शठ्ठह्लद्गह्यह्लञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व पर भी ई-मेल कर सकते हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच उत्कृष्ट सेल्फी का चयन कर उन्हें आकर्षक पुरस्कार दिया जाएगा।
व्यय लेखा प्रस्तुत न करने पर 29 को नोटिस
मुंगेलीञ्चपत्रिका. व्यय प्रेक्षक उन्मेश शरद वाघ ने प्रत्याशियों को दैनिक व्यय लेखा प्रस्तुत करने के लिए तिथि निर्धारित किया, जिसके अनुसार 09 नवम्बर को दैनिक व्यय लेखा प्रस्तुत किया जाना था। लेकिन अभ्यर्थियों द्वारा व्यय लेखा प्रस्तुत नहीं किया गया।
रिटर्निंग ऑफिसर डी सिंह ने मुंगेली विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के पुन्नूलाल मोहले, शिवसेना के गोविंद नट, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के चन्द्रभान बारमते, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के श्री राजकुमार बंजारे, आम आदमी पार्टी के रामकुमार गंधर्व, अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के विकास खाण्डेकर, निर्दलीय तुलसीराम जांगड़े, निर्दलीय प्रमोद नारायण पाटले व निर्दलीय संतराम गेंडारे को नोटिस जारी किया है। इसी तरह लोरमी विधानसभा 26 के रिटर्निंग ऑफिसर लोकेश चंद्राकर ने भारतीय जनता पार्टी के तोखन साहू, इंडियन नेशनल कांग्रेस के शत्रुहन चंद्राकर, शिवसेना के रामावतार निषाद, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के धर्मजीत सिंह, आम आदमी पार्टी के ठा. महेंद्र सिंह क्षत्रिय, समाजवादी पार्टी के मिलउराम यादव, अम्बेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के हरिश राम कुर्रे, निर्दलीय अरूण कुमार बंजारा, निर्दलीय तिरिथ राम, निर्दलीय पदारथ लाल साहू, निर्दलीय परदेशीराम, निर्दलीय मनोज कुमार धुर्वे, निर्दलीय रामकुमार घृतलहरे, निर्दलीय ललित साहू, निर्दलीय सनत कुमार साहू आ. बनिहार साहू, निर्दलीय सनत कुमार साहू आ. भुवन लाल साहू, निर्दलीय संतोष कुमार साहू और निर्दलीय हीरा सिंह कश्यप को नोटिस जारी किया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.