मुंगेली

10 वीं व 12 वीं में लोरमी के पांच बच्चों ने बनाई प्रदेश के टापटेन में जगह, गौरवान्वित हुआ क्षेत्र

छग बोर्ड परीक्षा: छत्तीसगढ़ राज्य में मुंगेली जिले को १२वीं में ६वां तो १०वीं में १९वां स्थान मिला

मुंगेलीMay 11, 2019 / 11:02 am

Murari Soni

10 वीं व 12 वीं में लोरमी के पांच बच्चों ने बनाई प्रदेश के टापटेन में जगह, गौरवान्वित हुआ क्षेत्र

मुंगेली/लोरमी. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10 मई को 10वीं एवं 12 वी के नतीजे एक साथ जारी किए, जिसमें लोरमी क्षेत्र के 5 बच्चों ने टापटेन में अपनी जगह बनायी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि थोक में बच्चो ने क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। टापटेन में पहला स्थान हासिंल करने वाले योगेन्द्र वर्मा का सपना आईएएस बनकर समाज की सेवा करना है । वहीं उनके पिता भी उन्हे कलेक्टर के रूप में देखना चाहता है। उन्होने बताया िकवे प्रतिदिन 5 से 7 घण्टे पढ़ाई किए। इस दौरान वे समय पर क्रिकेट मैच भी खेला करते थे।
छत्तीसगढ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी 12 वीं के परीक्षा परिणाम में लोरमी क्षेत्र से 4 विद्यार्थियों ने अपना स्थान बनाया जिसमें प्रथम, द्वितीय, पांचवा, और सातवां स्थान हासिल किये हंै। इससे विद्यार्थियों के परिजन एवं स्कूल परिवार सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है। 10 मई को दोपहर 1 बजे जैसे ही परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई पूरा लोरमी क्षेत्र खुशी से झूम उठा, कारण यह था कि पहली बार टाप टेन में प्रथम स्थान पर लोरमी में रहने वाले विद्यार्थी को मिला। वहीं योगेन्द्र ने अपनी सफलता का श्रेय प्राचार्य स्कूल स्टाप व अपने माता-पिता को दिया है। योगेन्द्र की सफलता पर जिला कलेक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, एसपी सीडी टण्डन, विधायक धर्मजीत सिंह, विधायक प्रतिनिधि श्याम सुंदर शाडिल्य, प्रेस क्लब के सदस्य सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य जन उनके निवास पहुंचकर बधाई दिऐ। साथ ही कलेक्टर डॉ. भूरे ने योगेन्द्र को आगे की पढ़ाई के लिए मार्ग दर्शन देते हुये सहयोग करने का आश्वासन दिया।
कलेक्टर ने कहा मैं भी था ऐसे लेकिन नहीं आया था इतने नंबर, फिर भी तैयारी की आईएएस की: योगेन्द्र वर्मा को बधाई देने पहुंचे कलेक्टर डॉ.सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने बताया कि मैं भी था पढ़ाई में होशियार लेकिन नहीं आये थे इतने नंबर। फिर भी मन लगाकर पढ़ा और बन गया आईएएस। मैं योगेन्द्र वर्मा की पढ़ाई के लिए शासन स्तर पर और खुद की राशि से उनके पढऩे लिखने के लिए वहन करूंगा। ये पूरा जिला आज गौरवान्वित कर रहा है। हमारे छोटे से जिले के बच्चों ने आज बड़ा करके दिखाया है। उन्होंने खुद ही कहा कि योगेन्द्र को मैं समय-समय पर गाइड करता रहूंगा। इधर एसपी सीडी टण्डन ने भी योगेन्द्र सहित अन्य टापर को बधाई देकर जिले को गौरवान्वित करने वाले बच्चों के लिए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कक्षा दसवीं में श्वेता ध्रुव ने ९६.३ प्रतिशत अंकों के साथ जिले में किया टाप
हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा कक्षा दसवीं में सरस्वती शिशु मंदिर लोरमी में पढऩे वाली श्वेता ध्रुव ने पूरे जिले में टाप किया है। उसे 600 में 578 अंक यानि 96.3 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। वह नगर पंचायत के कर्मचारी भगवती ध्रुव के पुत्री है। सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य रामप्रसाद राठौर ने छात्र/छात्राओं की उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुये बताया कि देवेन्द्र साहू ने प्रदेश में दूसरा स्थान पाकर संस्था सहित पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि के लिए विद्यालय परिवार द्वारा दोनों छात्र/छात्राओं को बधाई प्रेषित किया गया है। उन्होंने बताया कि हायर सेकेन्ड्री परीक्षा का परिणाम पूरे स्कूल में 90 प्रतिशत रहा। वहीं हाई स्कूल परीक्षा का परिणाम 85 प्रतिशत रहा।
योगेन्द्र पहले तो देवेन्द्र दूसरे, क्षमा पांचवे एवं अमन सातवें स्थान पर
महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाफल में अध्ययनरत छात्र योगेन्द्र वर्मा को 97.20 प्रतिशत अंक मिला, मूलत: ग्राम नवागांव झोत्था निवासी योगेन्द्र के पिता समीप के ग्राम मोहबंधा में शिक्षक तथा माता गृहणी है। इसी तरह प्रावीण्य सूची पर दूसरे स्थान पर नगर के ही वार्ड क्रमांक 8 निवासी विनोद साहू के पुत्र देवेन्द्र साहू ने प्राप्त किया। उसे 97.18 प्रतिशत अंक मिले। वह स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में अध्ययनरत है। वर्तमान में देवेन्द्र घर पर नहीं था। उसे फोन के द्वारा प्रावीण्य सूची की जानकारी और बधाई दी गई। वह अभी दिल्ली में कोचिंग कर रहा है। इसी तरह पांचवें स्थान पर लोरमी निवासी शिक्षक विष्णु प्रसाद की पुत्री क्षमा राजपूत रही। हालॉकि वह बिलासपुर में रहकर पढ़ रही है। इसी तरह प्रावीण्य सूची में सातवें स्थान पर महाराणा प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाफल के ही छात्र अमन राजपूत को मिला है। उसने 95 प्रतिशत अंक हासिल किया है। वह ग्राम कुसुमकुण्डा निवासी रामवतार राजपूत के पुत्र है। परिणाम जारी होने के बाद छात्रों को बधाई देने का सिलसिला देर रात तक चला। वहीं महाराणा प्रताप स्कूल के प्राचार्य सीएस राजपूत व स्टाप ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने पर योगेन्द्र के लिए सम्मान कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में किया गया है।

Home / Mungeli / 10 वीं व 12 वीं में लोरमी के पांच बच्चों ने बनाई प्रदेश के टापटेन में जगह, गौरवान्वित हुआ क्षेत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.